BREAKING NEWS : केंद्रीय मंत्री श्रीपद नाइक सड़क दुर्घटना में हुए घायल, पत्नी की मौत
नई दिल्ली: केंद्रीय मंत्री श्रीपद नाइक और उनकी पत्नी सोमवार को हादसे का शिकार हो गए. सड़क हादसे में श्रीपद नाइक घायल हो गए हैं.
- जबकि उनकी पत्नी विजय नाइक की मौत हो गई है.
- हादसे के बाद दोनों लोगों को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया था.
- बताया जा रहा है कि इस हादसे में एक पार्टी कार्यकर्ता की भी मौत हो गई है.
मंत्री सहित कार में कुल 6 लोग थे सवार
- बहरहाल, इलाज के बाद श्रीपद नाइक की हालत स्थिर बताई जा रही है और वह सचेत हैं.
- लेकिन गंभीर रूप से घायल उनकी पत्नी विजया नाइक ने अस्पताल में दम तोड़ दिया.
- बताया जा रहा है कि श्रीपद नाइक की कार में छह लोग सवार थे.
कर्नाटक में हुआ हादसा
- जिस समय यह हादसा हुआ उस समय दोनों लोग यात्रा कर रहे थे.
- यह हादसा कर्नाटक के उत्तर कन्नड़ जिले के अकोला में हुआ है.
- उस दौरान श्रीपद नाइक अपनी पत्नी के साथ कहीं जा रहे थे.
बताया जा रहा है कि हादसे के बाद श्रीपद नाइक की पत्नी बेहोश थीं और उन्हें काफी देर तक होश नहीं आया. बाद डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
पीएम ने गोवा के सीएम से बात कर उचित प्रबंध करने को कहा है
- श्रीपद नाइक को फिलहाल गोवा के अस्पताल में शिफ्ट किया जा रहा है.
- वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गोवा के मुख्यमंत्री को फोन करके श्रीपद नाइक के इलाज के लिए उचित प्रबंध करने को कहा है.
- पीएम ने गोवा में श्रीपद नाइक के इलाज के लिए उचित व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए गोवा के सीएम से फोन पर बात की है.
- श्रीपद नाइक और उनकी पत्नी तीन दिनों की तीर्थ यात्रा पर थे.
- कल उन्होंने दो मंदिरों धर्मस्थल और कोल्लुर में पूजा की थी.
- आज उन्होंने येलापुर में एक गणपति मंदिर का दौरा किया और गोकरन के रास्ते में थे,
- जहां कल सुबह पूजा करने वाले थे.
- ये भी पढ़ें :-BJP पर अखिलेश ने तंज कसते हुए क्यों कहा-‘बड़े मिया तो बड़े मियां, छोटे मियां…
श्रीपद नाइक की हालत स्थिर
इसके बाद वे वहां से गोवा लौटने वाले थे. सोमवार करीब 7.30 बजे के उनकी कार का एक्सीडेंट हुआ.
उनकी पत्नी विजया नाइक की दुर्घटनास्थल पर ही मौत हो गई. वहीं श्रीपद नाइक अभी बेहोश बताए जा रहे हैं.
बता दें कि 04 अक्टूबर 1952 को जन्मे नाइक पहली बार 1999 में नार्थ गोवा सीट से सांसद बने. उसके बाद उन्होंने अगले चार बार 2004, 2009, 2014 और 2019 में लगातार इस सीट से जीत दर्ज की थी .