ब्रेकिंग: जेडीयू नेता कैलाश महतो की गोली मार कर हत्या
सनसनीखेज खबर बिहार से आ रही है। जहां बिहार जेडीयू के नेता कैलाश महतो को सरेआम गोली मार कर मौत के घाट उतार दिया गया है। बिहार के कटिहार में अनाता दल-यूनाइटेड (जदयू) के नेता कैलाश महतो की गोली मारकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने शुक्रवार सुबह यह जानकारी दी है। कटिहार के एसडीपीओ ओम प्रकाश ने बताया, “हमने जांच शुरू कर दी है और आरोपी को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। कैलाश को मारने के लिए लगभग 4-5 राउंड फायरिंग की गई। पोस्टमॉर्टम के बाद ही आगे की जानकारी दी जा सकती है।” पुलिस के मुताबिक घटना कटिहार के बरारी थाना क्षेत्र की है। मामले पर और जानकारी की प्रतीक्षा है।