Breaking: आज से फिर लगेगा CM योगी आदित्यनाथ का जनता दरबार
लखनऊ. उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण (Corona Infection) के मामलों में कमी के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने 12 जुलाई यानी सोमवार से रोजाना सुबह जनता दर्शन कार्यक्रम शुरू करने का फैसला लिया हैं. सरकारी सूत्रों ने रविवार को यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि सीएम योगी के सरकारी आवास पांच कालिदास मार्ग पर सोमवार से जनता दर्शन कार्यक्रम का आयोजन पुन: प्रारम्भ किया जा रहा. जनता दर्शन कार्यक्रम में मुख्यमंत्री कल प्रात: 9 बजे लोगों से मिलकर उनकी समस्याओं को सुनेंगे तथा उनके समाधान के लिए सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश देंगे. गौरतलब है कि कोरोना संक्रमण के कारण जनता दर्शन कार्यक्रम का आयोजन स्थगित किया गया था. संक्रमण की स्थिति में निरंतर हो रहे सुधार के दृष्टिगत मुख्यमंत्री जनता दर्शन कार्यक्रम को पुन: प्रारम्भ करने का निर्णय लिया.