Breaking: असदुद्दीन ओवैसी ने ट्वीट कर CM योगी पर साधा निशाना, बोले- यतीमों के लिए मेरी आवाज उठती रहेगी

 एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी (AIMIM Chief Asaduddin Owaisi) ने ट्वीट कर सीएम योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधा है. शुक्रवार शाम ओवैसी ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक वीडियो शेयर करते हुए कहा, ‘मीडिया कहता है कि असदुद्दीन ओवैसी की शख्सियत को सामने रखकर योगी का मुकाबला किया जाए. उन्होंने कहा कि असदुद्दीन ओवैसी एक शख्स का नाम नहीं है. उनकी जबान उन बेवाओं के हक के लिए उठते रहेगी. ओवैसी की आवाज उन युवाओं के लिए उठती रहेगी जो यतीम हो गए. ”

अपने दूसरे ट्वीट में एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि ग़ैरों पे करम अपनो पे सितम
ए जान-ए-वफ़ा ये ज़ुल्म ना कर… उ.प्र के ज़िला पंचायत चुनाव में बहुमत से क़ाबिज़ होने के लिए गुंडागर्दी में कोई कसर न छोड़ने वाली भाजपा ने इटावा से अपना नामांकन नहीं किया और परिवार विशेष के सदस्य को निर्विरोध निर्वाचित होने दिया. परिवार विशेषसंघ परिवार.

इससे पहले ओवैसी ने कहा कि हमारा ग्राफ पिछले विधानसभा चुनावों में बढ़ा है. हम बिहार में 20 सीटों पर चुनाव लड़े और 5 सीटें जीते, यह हमारी उपलब्धि है. उन्होंने कहा कि केवल मुसलमान-यादव गठबंधन से यूपी की सियासत नहीं चलेगी.

Related Articles

Back to top button