ब्राहमण समुदाय को लुभाने की भाजपा ने कर ली तैयारी, 4 सदस्यीय कमेटी करेगी दौरा

भाजपा के निशाने पर ब्राहमण समुदाय, 4 सदस्यीय कमेटी करेगी दौरा

लखनऊ: विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा की नजर पंडित मतदाताओं पर बनी हुई है. इस कड़ी में ब्राहमण समाज को लुभाने के लिए बीजेपी  ने 4 सदस्यीय कमेटी का गठन किया है. इस 4 सदस्यीय कमेटी में ब्राह्मण समुदाय के बड़े दिग्गज नेता हैं. इनमें राज्यसभा चीफ व्हिप शिव प्रताप शुक्ला, पार्टी नेता अभिजात मिश्रा, सांसद राम भाई मोकारिया और डॉ महेश शर्मा शामिल हैं. भाजपा के ये चारों ब्राह्मण नेता प्रदेश की 403 विधानसभा क्षेत्रों का दौरा करेंगे. भाजपा के इस कार्यक्रम में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी भी शामिल होंगे. टेनी का बेटा खीरी हादसे में आरोपी है.

बीजेपी ने ब्राह्मण समुदाय को बनाया परेशान

बीजेपी ने यह कदम इस बात को ध्यान में रखते हुए उठाया है कि राज्य में ब्राह्मण समाज की 17 फीसदी वोट हैं जो कि चुनाव में एक अहम भूमिका निभाएगी. वहीं बीजेपी इस कार्यक्रम के जरिए ब्राह्मण मतदाताओं को यह संदेश देना चाहती है कि पार्टी ने उनकी भलाई के लिए अथक प्रयास किया है. ऐसे में पार्टी के लोगों का कहना हैं कि इस कमेटी के सभी सदस्य ब्राह्मण समुदाय के नेताओं से मिलेंगे और राम मंदिर, काशी विश्वनाथ कॉरिडोर और अन्य मुद्दों पर चर्चा भी करेंगे. इस दौरान कमेटी के सदस्य नरेंद्र मोदी सरकार और योगी सरकार द्वारा ब्राह्मणों की भलाई के लिए किए गए कार्यों की जानकारी देंगे, साथ ही प्रदेश में परशुराम तीर्थ से संबंधित सौंदर्यीकरण और नवीनीकरण प्रोजेक्ट की जानकारियों से भी अवगत कराएंगे.

लंबी बैठक के बाद किया गया 4 सदस्यीय कमेटी का गठन

ब्राह्मण समाज से चर्चा करने के लिए गठित इस 4 सदस्यीय कमेटी का गठन काफी लंबी बैठक के बाद किया गया है. यह मीटिंग यूपी चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान के घर पर हुई थी. इसमें प्रदेश के कई बड़े ब्राह्मण नेता शामिल हुए. इनमें उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा, मंत्री अनिल शर्मा, जितिन प्रसाद, ब्रजेश पाठक, रीता बहुगुणा जोशी और सुनील भारला मौजूद रहे.

Related Articles

Back to top button