अब पाकिस्तानी नमक का भी बहिष्कार, काशी के साधुओं ने उठाया अभूतपूर्व कदम

कश्मीर में धारा 370 और 35 A के हटाए जाने के बाद बौखलाए पाकिस्तान और वहां के प्रधानमंत्री इमरान खान ने भारत और पाकिस्तान के बीच चलने वाली समझौता एक्सप्रेस को रुकवाया | इसी के साथ पाकिस्तान के भारत के साथ व्यापार पर भी रोक लगाने कि ख़बरें भी आ रही हैं। इस बात की जानकारी के बाद अब काशी के सन्त समाज ने बैठक कर प्रस्ताव पारित किया है कि वो भी सरकार के धारा 370 के समाप्त किये जाने के बाद उसका स्वागत करते हुए सरकार के साथ है।

वही हाथो में पोस्टर लेकर साधुओं ने पाकिस्तान से आने वाले फलहारी नकम ( सेंधा नमक) का बहिष्कार करने के लिए आज वाराणसी के नगवा स्तिथ दुर्गा मठ ने बैठक कर प्रस्ताव पास किया है कि वो अब अपने व्रत में फलहारी नमक (सेंधा नमक) का इस्तेमाल नही करेंगे।

नमक का बहिष्कार इसी सावन के सोमवार से शुरू हो जाएगा। वहीँ मठ की साध्वी गिताम्बरा ने कहा कि आज ये प्रस्ताव साधुओं के बीच पास हुआ है और क्योकि ये हमारा मार्गदर्शन गृहस्थ भी मानते है तो अब हम सरकार का समर्थन करने के लिए इस पाकिस्तानी नमक का बहिष्कार कर रहे है।

Related Articles

Back to top button