क्रिस मॉरिस के आने से गेंदबाजी इकाई और मजबूत हुआ: कोहली
शारजाह। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) के कप्तान विराट कोहली ने कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के खिलाफ बेहतरीन गेंदबाजी करने वाले तेज गेंदबाज क्रिस मॉरिस की तारीफ करते हुए कहा है कि उनके आने से टीम का गेंदबाजी विभाग और ज्यादा मजबूत हो गया है। आरसीबी ने यह मैच 82 रनों से जीता था। मॉरिस ने केकेआर के खिलाफ 4 ओवर में 17 रन देकर दो विकेट हासिल किया था।
मैच के बाद कोहली ने कहा, “एक मजबूत टीम के खिलाफ ये बेहतरीन जीत है। इस हफ्ते में हम काफी सारे मैच खेलने वाले हैं, इसलिए जीत के साथ शुरुआत करना जरुरी था। क्रिस मॉरिस के आ जाने से गेंदबाजी विभाग और ज्यादा बेहतरीन हो गया है। जितने रन हमने बनाए थे उससे काफी खुश थे। पिच सूखी थी और मौसम भी सुहाना था, इसलिए यहां पर ओस गिरने की संभावना नहीं थी।”
कोहली ने 33 गेंदों पर 73 रनों की बेहतरीन पारी खेलने वाले एबी डीविलियर्स की भी तारीफ करते हुए कहा कि डीविलियर्स के अलावा सबको इस पिच पर बल्लेबाजी करने में दिक्कतें जरुर आईं।
कोहली ने कहा,”सिर्फ एक सुपरह्यमन को छोड़कर सभी ने इस पिच पर रन बनाने के लिए संघर्ष किया। हमने 165 का लक्ष्य निर्धारित किया था, लेकिन एबी डीविलियर्स की वजह से 195 बन गए। ये वाकई में एक जबरदस्त पारी थी। पहले मैंने सोचा था कि तेजी से बैटिंग करुंगा लेकिन एबी डीविलियर्स ने क्रीज पर आकर कहा कि वो आज अच्छे टच में दिख रहे हैं।”
बता दें कि आईपीएल 2020 के 28वें मैच में आरसीबी ने शारजाह में केकेआर को 82 रनों से हरा दिया। आरसीबी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 2 विकेट पर 193 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में केकेआर की टीम 20 ओवरों में 9 विकेट पर 112 रन ही बना सकी। एबी डीविलियर्स ने आरसीबी के लिए जबरदस्त पारी खेली और सिर्फ 33 गेंदों में 6 छक्के एवं 5 चौके की मदद से धुआंधार 73 रन बनाए।