गिरावट के साथ खुले घरेलू बाजार के दोनों सूचकांक
मुम्बई। कमजोर वेश्विक संकेतों के बीच सेंसेक्स और निफ्टी की शुरुआत आज कमजोरी के ही साथ हुई है। सेंसेक्स में करीब 120 अंकों की गिरावट के साथ खुला।
दिग्गज शेयरों के साथ ही मिडकैप शेयरों में भी कमजोरी देखने को मिल रही है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.12 प्रतिशत की कमजोरी के साथ कारोबार कर रहा है। स्मॉलकैप शेयरों में खरीदारी नजर आ रही है। तेल-गैस शेयरों में भी आज कमजोरी नजर आ रही है। बीएसई का ऑयल एंड गैस इंडेक्स 0.15 प्रतिशत की कमजोरी के साथ कारोबार कर रहा है।
फिलहाल बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स करीब 175 अंक यानि 0.45 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 40,515 के आसपास कारोबार कर रहा है। एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी करीब 40 अंक यानि 0.33 फीसदी की कमजोरी के साथ 11,890 के आसपास कारोबार कर रहा है।