बोरिस जॉनसन के भाई जो का अडाणी से जुडी कंपनी से इस्तीफा
लंदन, 03 फरवरी
ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन के छोटे भाई लॉर्ड जो जॉनसन ने अडाणी एंटरप्राइजेज के फॉलो-ऑन पब्लिक ऑफर से जुड़ी कंपनी के गैरकार्यकारी निदेशक पद से इस्तीफा दे दिया है। यह ब्रिटेन की फर्म है। इसने भारतीय उद्योगपति गौतम अडाणी की कंपनी के एफपीओ में निवेश किया है।
एक दिन पहले ही अडाणी ने अपने एफपीओ को वापस लेने की घोषणा की थी। इसके बाद से कंपनी के शेयर में और गिरावट देखने को मिला है। द फाइनेंशियल टाइम्स ने यूके कंपनीज हाउस के रिकॉर्ड का हवाला देते हुए खुलासा किया है कि 51 वर्षीय लॉर्ड जो जॉनसन को पिछले साल जून में लंदन स्थित एलारा कैपिटल पीएलसी के निदेशक के रूप में नियुक्त किया गया था। जैसे ही अडाणी समूह ने बुधवार को अपने एफपीओ को वापस लेने की घोषणा की, जो ने इस्तीफा दे दिया।