सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने सांबा सेक्टर में पाकिस्तानी घुसपैठिये को मार गिराया
जम्मू, जम्मू-कश्मीर के सांबा सेक्टर में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के सतर्क जवानों ने सोमवार को अंतरराष्ट्रीय सीमा पर एक पाकिस्तानी घुसपैठिये को मार गिराया।
बीएसएफ प्रवक्ता ने यहां बताया कि सुबह लगभग 09:45 बजे बीएसएफ जवानों ने जम्मू के सांबा सेक्टर में सीमा चौकी चक फकीरा के क्षेत्र में एक पाकिस्तानी घुसपैठिये को अंतरराष्ट्रीय सीमा पर लगी बाड़ की ओर बढ़ते हुए देखा। उन्होंने बताया कि बार-बार चेतावनी के बावजूद घुसपैठिया संदिग्ध परिस्थितियों में घूमता रहा और बाद में बीएसएफ बाड़ की तरफ आक्रामक तरीके से बढ़ने लगा जिस पर बीएसएफ सैनिकों ने उस पर गोलियां चलायीं।
ये भी पढे-13 फरवरी से समाजवादी पार्टी शुरू करने जा रही है महिला घेरा अभियान
घुसपैठिये का शव सीमा से लगभग 40 मीटर दूर (भारतीय सीमा में) बरामद किया गया है। गौरतलब है कि 23 नवंबर 2020 को इसी क्षेत्र में एक पाकिस्तानी घुसपैठिया मारा गया था और हाल ही में इस क्षेत्र में एक सुरंग का भी पता चला था। उन्होंने बताया कि क्षेत्र में खोजबीन जारी है।