टोरंटो में भारतीय वाणिज्य दूतावास के पास मिला बम, पुलिस ने एक शख्स को किया अरेस्ट

 

 

टोरंटो में भारतीय वाणिज्य दूतावास की इमारत के पास बम मिला है। पुलिस ने बम रखने वाले शख्स को भी गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि भारतीय वाणिज्य दूतावास की इमारत के पास एक संदिग्ध पैकेज मिला जिसमें बम होनी की बात कही जा रही है। पुलिस ने समय रहते उस पैकेज को दूर ले जाकर डिफ्यूज कर दिया। संदिग्ध पैकेज मंगलवार को स्थानीय समयानुसार दोपहर करीब 3 बजे शेरबोर्न स्ट्रीट के पास ब्लर स्ट्रीट की इमारत के पास मिला।  जिस इमारत के पास बम रखा गया था उस ब्लिडिंग में भारतीय वाणिज्य दूतावास के अलावा और भी कई दूतावास हैं और साथ ही टोरंटो सन और नेशनल पोस्ट समाचार पत्रों के दफ्तर, पोस्टमीडिया प्लेस भी है।

 

स्थानीय मीडिया के मुताबिक सड़क के बीच में एक सूटकेस पड़ा हुआ था, जब पुलिस को इसकी जानकारी मिली तो उसने वहां से रोड ब्लॉक कर दिया और लोगों को वहां से आने-जाने से रोक दिया। इसके बाद बम डिफ्यूज टीम को बुलाया गया औऱ उन्होंने इसे नष्ट किया। पुलिस ने मंगलवार रात ट्वीट किया कि भारतीय वाणिज्य दूतावास की इमारत के पास बम रखने वाले शख्स को अरेस्ट कर लिया गया। हालांकि उस शख्स के बारे में पुलिस ने ज्यादा जानकारी नहीं दी है।

 

Related Articles

Back to top button