बीजेपी और टीएमसी के बीच की खूनी जंग में अब कांग्रेस की एंट्री! 3 हत्याएं एक साथ!

पश्चिम बंगाल में राजनितिक हिंसा खत्म होने का नाम ही नहीं ले रही है | पहले टीएमसी और बीजेपी के कार्यकर्ताओ में राजनितिक हिंसा हो रही थी और अब पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में तृणमूल कांग्रेस और कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हुई है | इसमें टीएमसी के तीन कार्यकर्ताओं की मौत हो गई है | इसमें टीएमसी कार्यकर्ता खैरुद्दीन शेख और सोहेल राणा और एक अन्य कार्यकर्ता की मौत हो गई |

इससे पहले लोकसभा चुनाव से पहले ढोमकोल पंचायत समिति के अल्ताफ हुसैन की भी हत्या कर दी गई थी | इस घटना के मुख्य आरोपी को कुछ दिन बाद रिहा कर दिया गया था | सोहेल राणा अल्ताफ हुसैन का बेटा है और खैरुद्दीन शेख उसका बड़ा भाई है | इस घटना के बाद इलाके में भारी पुलिस बल तैनात है | कार्यकर्ताओं की मौत के पीछे टीएमसी ने कांग्रेस का हाथ बताया है | खैरुद्दीन के बेटे ने कहा कि हम सो रहे थे, तभी अचानक घर पर बम से हमला हुआ | उन्होंने हमारे पिता पर हमला किया | उन्होंने कहा कि कुछ दिन पहले मेरे चाचा की भी हत्या कर दी गई थी | उन्होंने इस हत्या के पीछे कांग्रेस का हाथ बताया है |

हाल ही में उत्तर 24 परगना जिले के हसनाबाद में बीजेपी महिला कार्यकर्ता की गोली मारकर हत्या की गई थी | अमलानी पंचायत में 42 वर्षीय सररस्वती दास पर गुरुवार रात बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग की | बीजेपी ने टीएमसी के गुंडों पर हत्या का आरोप लगाया था |

Related Articles

Back to top button