काबुल में शिक्षण संस्थान के बाहर बम धमाका, 30 लोग मारे गए
काबुल। अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में एक शैक्षणिक केंद्र के निकट हुए आत्मघाती बम धमाके में 30 लोगों की मौत हो गई और 70 से ज्यादा घायल हो गए।
इसी बीच अफगानिस्तान के स्वास्थ्य मंत्रालय के सूत्रों के अनुसार 18 लोगों की मौत हुई है और 50 घायल है।मीडिया सूत्रों के अनुसार घायलों में से 37 लोगों का इलाज काबुल के जिन्ना अस्पताल में हो रहा है। आंतरिक मंत्रालय ने मृतकों की संख्या 13 बताई है जबकि घायलों की संख्या 30 है। अफगानिस्तान के नेशनल डायरेक्टरेट ऑफ सिक्योरिटी के अनुसार हमलावर शिक्षण संस्थान में प्रवेश करने की कोशिश कर रहा था।शनिवार को हुए इस घटना की जिम्मेदारी इस्लामिक स्टेट टेरेरिस्ट ऑर्गेनाइजेशन ने ली है। इसके पहले तालिबान ने इस घटना में किसी भी सहभागिता से इनकार किया था।