JNU में हुई हिंसा पर भड़का बॉलीवुड, मांगी कार्यवाई
दिल्ली की जामिया यूनिवर्सिटी और जवाहरलाल यूनिवर्सिटी के छात्रों के साथ हुई हिंसा को लेकर देशभर में आक्रोश है। ऐसे में बॉलीवुड भी इससे अछूता नहीं है। बॉलीवुड की नामी हस्तियां इन मुद्दों पर चिंता और गुस्सा जता रही हैं।
बॉलीवुड के मशहूर फिल्म निर्माता अनुराग कश्यप ने मीडिया से बात के दौरान कहा कि, “दंगे कराने वाले बाहर से बुलाए जाते हैं। मैंने कभी दो लोगों को ख्वाह-म-ख्वाह लड़ते नहीं देखा है। ये झूठ की सरकार ऊपर से नीचे तक झूठ है।’ सरकार पर भड़कते हुए उन्होंने आगे कहा कि ”अगर आपको जानना है कि सरकार कब झूठ बोलती हैं तो मैं बता दूं कि वो जब मुंह खोलती है, तब झूठ बोलती है।”
It doesn't matter what your politics are. It doesn't matter what your ideology is. It doesn't matter what your faith is. If you're an Indian, you cannot tolerate armed, lawless goons. Those who invaded JNU tonight must be traced & hunted down swiftly & given no quarter…
— anand mahindra (@anandmahindra) January 5, 2020
JNU के घटना से मन दुखी और व्यथित है , ये अमानवीय है। हिंसा क़तई स्वीकार नही।
— पंकज त्रिपाठी (@TripathiiPankaj) January 6, 2020
https://twitter.com/RajkummarRao/status/1213926827158384641
दिग्गज अभिनेता अनिल कपूर ने अपनी फिल्म मलंग के ट्रेलर लॉन्च के दौरान अपने विचार रखे। उन्होंने कहा कि, “मुझे लगता है कि इसकी निंदा होनी चाहिए। जो मैंने देखा वो बहुत दुखद और हैरान कर देने वाला है। ये बहुत डिस्टर्बिंग है। मैं रात भर इसके बारे में सोच सोच कर सो ही नहीं पाया। मुझे लगता है कि झगड़ा कर के आप कुछ हासिल नहीं कर सकते। जिन्होंने ये किया है, उन्हें सजा ज़रूर मिलनी चाहिए।” वहीँ, आलिया भट्ट ने एक इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा, “जब स्टूडेंट, टीचर्स और शांतिपूर्ण नागरिक भी यूं ही चलते फिरते निशाना बनने लग जाएं, तो मुझे लगता है कि ये दिखावा करना बंद देना चाहिए कि सब कुछ ठीक है। हमें हकीकत की आंख में आंख डालकर देखना होगा और समझना होगा कि हम एक ऐसे देश में रह रहे हैं जो आंतरिक द्वंद्व से जूझ रहा है।”
Absolutely disturbed to see the visuals of masked goons enter JNU and attack students & teachers – sheer brutality!! Humble appeal to the police to identify the perpetrators and bring them to justice
— Genelia Deshmukh (@geneliad) January 5, 2020
Why do you need to cover your face? Because you know you are doing something wrong, illegal & punishable. There is no honour in this-Its horrific to see the visuals of students & teachers brutally attacked by masked goons inside JNU-Such violence cannot & should not be tolerated
— Riteish Deshmukh (@Riteishd) January 5, 2020
गौरतलब है कि विशाल भरद्वाज ने देश में चल रहे संघर्ष को लेकर अपना गुस्सा जाहिर करते हुए एक गाना ट्वीट किया।
है दस्तूर कि सुबहा होने से पहले
रातों का गहरा हो जाना लाज़िम है
जुल्म बढ़ाओ अभी तुम्हारे ज़ुल्मों का
हद से बाहर भी हो जाना लाज़िम हैहम मायूस नहीं हैं, हम हैरान नहीं
जैसा सोचा था तुम वैसे ही निकले— Vishal Bhardwaj (@VishalBhardwaj) January 7, 2020
हम मायूस नहीं हैं, हम हैरान नहीं
जैसा सोचा था तुम वैसे ही निकलेसच भी झूठा झूठा लगने लगता है
झूठ भी इतनी सच्चाई से बोलते हो
फ़र्क़ कहाँ करते हो तुम बाशिंदों में
बस मज़हब के काँटे पर ही तोलते होWe need answers for the lawlessness #JNUattack
— Vishal Bhardwaj (@VishalBhardwaj) January 6, 2020
वहीँ, मशहूर लेखक जावेद अख्तर ने इस मामले को लेकर कहा कि “जेएनयू प्रेसिडेंट के खिलाफ हुई एफआईआर पूरी तरह से समझ में आता है। उनकी हिम्मत कैसे हुई एक नेशनलिस्ट को रोकने की, देश प्रेमी की आयरन रॉड को अपने सिर से रोकना। ये एंटी नेशनल्स हमारे बेचारे गुंडों को एक लाठी भी सुकून से नहीं चलाने देते। ये हमेशा खुद को उस लाठी के आगे ले आते हैं। मुझे तो लगता है कि उन्हें चोट खाने में मजा आता है।”
The FIR against the president of JNUSU is totally understandable . How dare she stop a nationalist , desh Premi iron rod with her head . These anti nationals don’t even let our poor goons swing a lathi properly . They always put their bodies there . I know they love to get hurt .
— Javed Akhtar (@Javedakhtarjadu) January 7, 2020
Maine apne bharat mein aisi hinsa ki kabhi kalpana nahi kari thi. Agar aap mein thodi si bhi deshbhakti hai, toh yeh samajh lijiye ki politics se upar insaaniyat hai. Kisi ko shareerik chot pohochaana jaanwaron se battar hai.
Yeh hinsa iss desh ko manzoor nahi. (2)— Bhuvan Bam (@Bhuvan_Bam) January 5, 2020
No student should be subjected to such violence, Dalli police should take strong action. https://t.co/9VAQsOdbbx
— Ronny bhaiya (@Zakirism) January 5, 2020
It’s sad to witness this kind of violent environment where students are not safe in the capital of the largest democracy in the world! The authorities need to act at the earliest and bring justice!#JNUAttack
— Sidharth Malhotra (@SidMalhotra) January 6, 2020
such is the condition inside what we consider to be a place where our future is shaped. It’s getting scarred for ever. Irreversible damage. What kind of shaping up is happening here, it’s there for us to see…. saddening https://t.co/Qt2q7HRhLG
— taapsee pannu (@taapsee) January 5, 2020