हाथरस गैंगरेप पीड़िता की मौत से आहत बॉलीवुड हस्तियों ने जाहिर किया अपना गुस्सा
उत्तर प्रदेश के हाथरस में गैंगरेप पीड़िता ने 15 दिन बाद मंगलवार को दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में दम तोड़ दिया। 19 वर्षीय युवती के साथ 14 सितंबर को गैंगरेप की शर्मनाक वारदात को अंजाम दिया गया था। इसके बाद आरोपियों ने उस पर जानलेवा हमला भी किया था। सोमवार को हालत बेहद गंभीर होने पर उसे अलीगढ़ के जेएन मेडिकल कॉलेज से दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल रेफर किया गया था। इस घटना ने बॉलीवुड सेलिब्रिटीज को भी हिला कर रख दिया है। इस मामले को लेकर सोशल मीडिया पर लोगों का आक्रोश देखने को मिल रहा है। वहीं बॉलीवुड हस्तियों ने घटना की कड़ी निंदा की है और आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने की मांग की है।
अभिनेता और निर्माता फरहान अख्तर ने ट्विटर पर लिखा-‘दुखद दिन। इसे कितने समय तक चलने दिया जा सकता है। हाथरस।’
अभिनेता रितेश देखमुख ने लिखा- ‘इस क्रूरता और भयावह अपराध के दोषियों को सार्वजनिक रूप से फांसी दी जानी चाहिए। हाथरस।’
स्वरा भास्कर ने ट्वीट किया-‘हाथरस के घिनौने, दिल को दहला देने वाले सामूहिक बलात्कार की पीड़िता.. एक और निर्भया ने आज सुबह दम तोड़ दिया.. हमारी हैवानियत का कोई अंत नहीं है. हम एक बीमार अमानवीय समाज बन चुके हैं. शर्मनाक. दुःखद।’
अभिनेत्री ऋचा चड्ढा ने लिखा-‘अगर दलित शब्द ने आपको रेप की बर्बरता और क्रूरता से ज्यादा चोट पहुंचाया है तो फिर यह परेशानी है आपको क्या लगता है? हमें एक साथ आवाज उठानी होगी, ऐसे समाज का निर्माा करें जहां जाति के कोई मायने ना हो और लड़कियां सच में जी सके।’
अभिनेत्री कंगना रनौत ने ट्वीट किया-‘इन रेपिस्ट को पब्लिक के सामने गोली मार देना चाहिए, इस तरह के क्रूर गैंगरेप की घटनाओं का यही एक उपाय है. इस देश में हमारी बेटियां कब सुरक्षित होंगी? कितना शर्मनाक।’
मीरा चोपड़ा ने ट्विटर पर लिखा-‘एक और गैंगरेप, एक और निर्भया, यह तब तक नहीं रुकेगी, जब तक कि आरोपियों को सार्वजनिक रूप से जिंदा नहीं जलाया जाता, इस तरह के घृणित अपराध के लिए कोई दया नहीं हो सकती। यह आपको कैसे नाराज नहीं कर सकता। जस्टिसफॉरमनिष, हाथरस।’
19 वर्षीय युवती ने दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में मंगलवार सुबह करीब 6:00 बजे दम तोड़ दिया। आरोपियों ने गैंगरेप के बाद उसकी रीढ़ की हड्डी तोड़ दी थी और उसकी जीभ काट डाली थी। उसे मरा हुआ समझ छोड़कर भाग गए थे। इस मामले में चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है। युवती की मौत के बाद उसके गांव में पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई है।