झारखंड के जंगलों में गोलियों की गूंज ! CRPF और नक्सलियों की मुठभेड़ में 8 ढेर, AK-47, 4 इंसास राइफल..

झारखंड के बोकारो जिले में सोमवार सुबह सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच जबरदस्त मुठभेड़ हुई। लुगू और झुमरा पहाड़ियों के घने जंगलों में हुए इस ऑपरेशन में एक करोड़ रुपए के इनामी माओवादी प्रयाग मांझी उर्फ विवेक समेत आठ नक्सली मारे गए। यह अभियान केंद्र सरकार की 2026 तक देश से नक्सलवाद खत्म करने की योजना का हिस्सा है।

पांच घंटे चली फायरिंग, भारी हथियार बरामद

प्राप्त जानकारी के अनुसार, सुबह करीब 5:30 बजे मुठभेड़ शुरू हुई और ढाई घंटे तक रुक-रुक कर फायरिंग चलती रही। CRPF की 209 कोबरा बटालियन और झारखंड पुलिस की संयुक्त टीम इस ऑपरेशन में शामिल थी। मुठभेड़ स्थल से एक AK सीरीज राइफल, तीन INSAS, एक SLR, आठ देसी बंदूकें और एक पिस्तौल बरामद की गई हैं।

एक करोड़ का इनामी समेत आठ नक्सली मारे गए

DGP अनुराग गुप्ता ने बताया कि प्रयाग मांझी उर्फ विवेक के अलावा 10 लाख के इनामी नक्सली साहेब राम मांझी और अरविंद यादव उर्फ अविनाश की भी पहचान हुई है। बाकी माओवादियों की शिनाख्त की जा रही है। सभी नक्सली एक बड़े दस्ते का हिस्सा थे जो इस इलाके में सक्रिय था।

कोई जवान घायल नहीं, ऑपरेशन सफल

इस पूरे ऑपरेशन में किसी भी जवान के घायल होने की खबर नहीं है। कोबरा बटालियन जंगल युद्ध में निपुण मानी जाती है और लगातार नक्सल प्रभावित इलाकों में अपनी मौजूदगी बनाए हुए है। फिलहाल सर्च ऑपरेशन जारी है और इलाके में अतिरिक्त फोर्स तैनात की गई है।

लुगू और झुमरा पहाड़ नक्सलियों के पुराने ठिकाने

लुगू और झुमरा पहाड़ लंबे समय से नक्सलियों के गढ़ रहे हैं। यहां से कई बड़े नक्सली ऑपरेशन चलाए जाते रहे हैं। ऐसे में इस मुठभेड़ को सुरक्षा बलों की बड़ी रणनीतिक जीत माना जा रहा है। बताते चलें कि आर्म्ड फोर्सेज द्वारा इस साल अकेले छत्तीसगढ़ में 140 से ज्यादा नक्सलियों को मारा गया है।

 

Related Articles

Back to top button