बोकारो : उग्रवादियों के साथ मुठभेड़, सीआरपीएफ के जवान घायल
बोकारो, झारखंड में बोकारो जिले के जागेश्वर विहार थाना क्षेत्र में झुमरा पहाड़ के निकट बुधवार देर रात केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ में दो जवान गंभीर रूप से घायल हो गए।
सीआरपीएफ सूत्रों ने गुरूवार को यहां बताया कि सूचना मिली थी कि इलाके में नक्सलियों का एक दस्ता कैंप लगाकर किसी घटना को अंजाम देने वाला हैं।
ये भी पढ़ें-जानिए क्यों समायोजित शिक्षक कर्मी ने राहुल को दिखाएंगे काले झंडे
सूचना के आधार पर पुलिस और सीआरपीएफ के जवानों ने इलाके की घेराबंदी की।
सूत्रों ने बताया कि सुरक्षाबलों को देखते ही करीब 50 की संख्या में उपस्थित उग्रवादियों ने फायरिंग शुरू कर दी। सुरक्षा बलों ने भी उग्रवादियों को मुंहतोड़ जवाब दिया। इस हमले में सीआरपीएफ के कांस्टेबल सत्येंद्र सिंह और विष्णु सिंह घायल हो गए। घायलों को रांची के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस इस इलाके की घेराबंदी कर रही है।