कोटा की चंबल नदी में डूबी नाव, 3 लोगों की मौत 10 लापता, सीएम ने 1-1 लाख रुपए देने का किया ऐलान

 

कोटा: राजस्थान के कोटा में स्थित कमलेश्वर मंदिर में दर्शन करने जा रहे लोगों से भरी नाव चंबल नदी में डूब गई है। यह बड़ा हादसा आज यानी बुधवार के दिन हुआ है। बताया जा रहा है कि कमलेश्वर मंदिर में दर्शन करने के लिए जा रहे लोगों से भरी नांव चंबल नदी में डूबी। हादसे में 3 लोगों की मौत हुई और 10 लोग लापता हैं, रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है। एसडीएम रामावतार बरनाल ने बताया, “राहत कार्य जारी है, 3 शव निकाले गए हैं।”

वही इस बात की जानकारी मिलने पर राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी दुख जाहिर किया है। किसी के साथ राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कोटा में नाव के पलटने से जिन लोगों की मौत हुई है उनके परिजनों को 1 लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की।

बता दें कि इस समय रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है और उन 10 लोगों को ढूंढने की कोशिश की जा रही है जो लापता हो गए हैं। हालांकि तीन लोगों की मौत का मामला अब तक सामने आ चुका है।

Related Articles

Back to top button