बहराइच में सपा-भाजपा समर्थकों में खूनी संघर्ष, 5 घायल
पूर्व विधायक दिलीप के भतीजे सहित पांच सपा समर्थकों को चोटें आई
यूपी विधानसभा चुनाव के पांचवें चरण के मतदान से पूर्व खूनी संघर्ष बढ़ गए हैं। रुपईडीहा- बहराइच हाईवे पर स्थित मटेरा चौराहे के यादव ढाबा के पास भाजपा व सपा समर्थकों के बीच खूनी झड़प हो गई। इसमें पूर्व विधायक दिलीप के भतीजे सहित पांच सपा समर्थकों को चोटें आई हैं। जानकारी मिलते ही पहुंची पुलिस ने घायलों को मेडिकल कॉलेज भेजा है।
एसएसपी केशव कुमार चौधरी ने देर रात कोतवाली पहुंचकर घटना की जानकारी ली है। नानपारा कोतवाली के रुपईडीहा बहराइच हाईवे के मटेरा चौराहे से पूर्व यादव ढाबा पर शुक्रवार रात लगभग साढ़े दस बजे पूर्व विधायक दिलीप वर्मा के भतीजे खुदादादभारी निवासी विनोद कुमार वर्मा ददुआ, पुजारी वर्मा, गौतम वर्मा, विनोद भार्गव, शोभा सोनकर खाना खाने आए थे। यह लोग भोजन कर रहे थे। इसी दौरान मटेरा विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी कुंवर अरुणवीर सिंह के पुत्र कुंवर करनवीर सिंह उधर से अपने समर्थकों के साथ निकले, तो भाजपा सपा समर्थकों के बीच भिड़ंत हो गई। जिसमें विनोद कुमार वर्मा ददुआ, पुजारी, गौतम, विनोद भार्गव, शोभा सोनकर चोटहिल हो गए। स्थित तनावपूर्ण हो गई। इसकी भनक लगते ही नानपारा कोतवाल भानु प्रताप सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे।
घायलों को मेडिकल कॉलेज भेजा गया
घायलों को मेडिकल कॉलेज भेजा गया है। एसएसपी केशव कुमार चौधरी ने बताया कि सपा समर्थकों ने भाजपा समर्थकों पर शराब के नशे में मारपीट को हमला किया। जिसमें हमलावर घायल हो गए। मामले की तहकीकात चल रही है।