अफगानिस्तान के विदेश मंत्रालय के पास ब्लास्ट 6 लोगों की मौत ,कई घायल
काबुल –अफगानिस्तान की धरती यानी राजधानी काबुल में उस वक्त अफरातफरी का माहौल मच गया, जब विदेश मंत्रालय के समीप बम ब्लास्ट हो गया ।इस बम ब्लास्ट में 6 की मौत कई घायल हुएजोरदार बम धमाका हुआ।
इस दौरान छह लोगों की मौत हो गई। जबकि 8 से अधिक लोग घायल बताए जा रहे हैं। जिसमें एक बच्चा भी शामिल है। इस बम धमाके की अभी तक किसी संगठन ने जिम्मेदारी नहीं ली है। अभी तक अफगानिस्तान सरकार की तरफ से भी कोई बयान जारी नहीं किया गया है।
इससे पहले 11 जनवरी 2023 में काबुल में विदेश मंत्रालय के सामने एक धमाका हुआ था, जिसमें 5 लोगों की मौत हो गई थी, जबकि कई घायल हुए थे। 2023 की शुरुआत के बाद से अफगानिस्तान में कई विस्फोट हुए हैं।
वहीं, पिछले साल 12 दिसंबर को काबुल के शहर-ए-नवा इलाके के होटल को हमलावरों ने निशाना बनाया था। इस हमले में तीन लोगों की मौत हुई थी, जबकि 18 लोग घायल हुए थे।