पंजाब की पटाखा फैक्ट्री बनी मौत की फैक्ट्री, इतने सारे लोग भीतर फंसे!
पंजाब के गुरदासपुर (Gurdaspur) जिले के बटाला स्थित एक पटाखा फैक्ट्री (Fireworks factory) में धमाका (Blast) होने सेएक बड़ा हादसा हो गया है | इस हादसे में 19 लोगों की मौत (19 Died) हो गई है और 15 लोग घायल हैं | 4 लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं | बड़े हादसे के कारण मौत का आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है | पटाखा फैक्ट्री (Fireworks factory) की 2 इमारतों में 50 लोगों के फंसे होने की आशंका जताई जा रही है | धमाके की गूंज इतनी तेज थी कि आसपास के लोग भी आवाज सुनकर दहशत में आ गए | घटनास्थल पर स्थानीय प्रशासन समेत पुलिस के जवान बड़ी संख्या में पहुंचे हैं |
घायलों को ले जाया जा रहा है अस्पताल
घायलों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया जा रहा है | मौके पर दमकल विभाग के कई कर्मी पहुंच चुके हैं | बचाव टीम लगातार फंसे हुए लोगों तक मदद पहुंचाने की कोशिश कर रही है | इस घटना पर पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह (CM Captain Amrinder singh ) ने दुख जताया है | उन्होंने कहा कि एसएसपी की अगुआई में राहत एवं बचाव कार्य जारी है |
उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने किया ट्वीट
उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू (Vice President Venkaiah naidu) ने भी घटना पर दुख जताते हुए ट्वीट किया | उन्होंने लिखा, हादसे में मारे गए लोगों के परिवारों के प्रति मेरी संवेदनाएं और घायल जल्द स्वस्थ हों |
पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने यह कहा !
हादसे पर मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Former Chief minister of Mp Shiv raj singh chauhan)ने कहा, पंजाब के बटाला में पटाखा फैक्ट्री में धमाके में कई अनमोल जिंदगियों के हताहत होने का समाचार बहुत दुखदायी है | ईश्वर से दिवंगत आत्माओं की शांति और परिजनों को यह असीम दुःख सहन करने की शक्ति देने की प्रार्थना करता हूं। विनम्र श्रद्धांजलि!
बता दें कि ताजा जानकारी के मुताबिक धुंआ तेज होने की वजह से लोगों को बाहर इमारतों से निकालने में मुश्किल हो रही है | आसपास के लोग भी इस धमाके से प्रभावित हुए हैं | जिस वक्त यह हादसा हुआ उस वक्त दोपहर के करीब चार बज रहे थे |