भाजपा के स्टार प्रचारक सांसद रविकिशन का ‘दीदी’ पर तंज
भाजपा के स्टार प्रचारक और गोरखपुर के सांसद रविकिशन इधर बंगाल चुनाव प्रचार में जुटे हुए हैं. लेकिन, लगातार कैंसिल हो रही सभाओं से वे निराश हैं. निराशा की वजह है उनके प्रशंसकों को उनका बेसब्री से इंतजार रहता है. वे पीएम मोदी के संदेश सुनने और उन्हें देखने-मिलने के लिए उनका इंतजार करते हैं. ऐसे में सभाओं के कैंसिल होने पर उन्होंने ‘दीदी’ यानी ममता बनर्जी पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि वे कितनी भी सभाएं कैंसिल करा लें, दो मई आप गईं. बंगाल में भाजपा की सरकार 200 से अधिक वोटों से बनेगी.
सांसद रविकिशन को भाजपा ने स्टार प्रचारक बनाया है. वे लगातार बंगाल में भाजपा के पक्ष में चुनाव-प्रचार में जुटे हुए हैं. शुरुआती दौर में ही उनकी सभाओं को पुलिस से परमीशन नहीं मिलने की वजह से कैंसिल किया गया था. इसके बाद उन्होंने ममता बनर्जी को चेतावनी देते हुए मौलिक अधिकारों के हनन का आरोप लगाया था. उन्होंने उस वक्त ममता को चेतावनी देते हुए कहा था कि वे कितनी भी सभाएं कैंसिल करा दें, भाजपा पश्चिम बंगाल में सरकार बनाएगी. वे लोग भारतमाता के लिए जीते हैं. वे किसी बम और गोली से डरने वाले लोग नहीं हैं.
होली के बाद भी उनकी बंगाल में चुनावी रैलियां रही है. यही वजह है कि चुनाव प्रचार के लिए वे बंगाल के कोलकाता में हैं. उन्होंने बंगाल में उनके बंग्लाभाषी, भोजपुरिया और अन्य समर्थकों से निराश नहीं होने के लिए कहा है. उन्होंने कहा कि वे निराश नहीं हों. पश्चिम बंगाल में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का सोनार बांग्ला का सपना पूरा होगा. उन्होंने बताया कि आज उनकी दो सभाएं दमदम और रास बिहारी में लगी थी. जिसे पुलिस परमीशन नहीं मिलने की वजह से कैंसिल कर दिया गया है.
सांसद रविकिशन ने बताया कि वे सुबह से तैयार बैठे थे. उन्हें चार जनसभाओं में जाना था. लेकिन निकलने के ठीक पहले उन्हें बताया गया कि उनकी सभाएं कैंसिलि हो गई है. उन्हें बताया गया कि पुलिस की परमीशन नहीं मिलने की वजह से सभाएं कैंसिल कर दी गई हैं. उन्होंने कहा कि योजनाओं और सोनार बांग्ला का पीएम मोदी का सपना पूरा होगा.
दो मई आप गईं. वे कितना भी उन लोगों को रोकना चाहें. कितने भी हथकंडा, उनकी पार्टी, उनके लोग और प्रशासन अपना लें. वे लोग रुकने वाले नहीं हैं. क्योंकि उनकी पार्टी देश और राष्ट्रहित की पार्टी है. वे लोग भारतमाता के लिए जीते हैं. वे किसी बम और गोली से डरने वाले लोग नहीं हैं. उनकी सुरक्षा भी उन्होंने हटवा ली है. तो कोई बात नहीं है. वे लोग जीतेंगे.