अंबेडकर जंयती पर भाजपा का खास प्लान, बसपा को बड़ा सियासी झटका देने की तैयारी
बीएसपी को बड़ा सियासी झटका देने की व्यूह रचना शुरू कर दी
लखनऊ. भाजपा लोकसभा चुनावों से पहले बीएसपी के दलित वोट बैंक में सेंधमारी करने में जुट गई है। दलितों में पैठ बनाने के लिए बीजेपी गुरुवार से दलितों को बीजेपी के पक्ष में लामबंद करने का आभियान शुरू कर रही है। इसके तहत खुद सीएम योगी आदित्यनाथ और केंद्रीय मंत्री और यूपी सरकार के मंत्री पूरे यूपी में डेरा डालेंगे। इस बार विधानसभा चुनावों में बीजेपी ने जिस तरह बीएसपी के वोटों में सेंध लगाई है, उससे बीजेपी का मनोबल बढ़ा है और अब भारतीय जनता पार्टी ने बीएसपी को बड़ा सियासी झटका देने की व्यूह रचना शुरू कर दी है। इसके लिए दिन अंबेडकर जयंती का चुना गया है।
बीजेपी आज अंबेडकर जंयती (Ambedkar Jayanti) को समरसता दिवस के रूप में मना रही है। इस दिन बीजेपी पूरे प्रदेश में जिले से लेकर मंडल स्तर पर अंबेडकर जयंती मनाकर दलितों के बीच रहेगी। केंद्रीय राज्य मंत्री अजय मिश्र टेनी शाहजहांपुर अंबेडकर जयंती कार्यक्रम में शामिल होंगें. गौतमबुद्व नगर में केन्द्रीय मंत्री डॉ. महेन्द्र नाथ पाण्डेय, स्मृति ईरानी वाराणसी, बीएल वर्मा बुलंदशहर, वीके सिंह मेरठ, साध्वी निरंजन ज्योति झांसी, भानू प्रताप सिंह बांदा, एसपी बघेल इटावा, कौशल किशोर सीतापुर, संजीव कुमार बालियान बहराइच, पंकच चौधरी चन्दौली में रहेंगे। यह मंत्री अंबेडकर प्रतिमा पर माल्यार्पण और संगोष्ठियों के आयोजन में शामिल होंगे।
योगी सरकार के मंत्री भी जिलों में करेंगे प्रवास
बीजेपी कार्यालयों और सरकार के मंत्री, विधायक, सांसद और सभी पदाधिकारी अपने कार्यालयों पर अंबेडकर की तस्वीरों पर माल्यार्पण करें। वहीं बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह अंबेडकर प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगें. उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य बरेली, बृजेश पाठक कानपुर, कानपुर देहात, धर्मवीर प्रजापति कन्नौज, जितिन प्रसाद उन्नाव, लक्ष्मी नारायण चौधरी अम्बेडकरनगर, नंदगोपाल गुप्ता नन्दी प्रयागराज, संदीप सिंह सुल्तानपुर, दयाशंकर मिश्र दयालु अमेठी में रहेंगे. इस मौके पर कई मंत्री बाबा साहेब जयंती पर आयोजित संगोष्ठियों को संबोधित करेगें।
बीजेपी के ये सांसद इन जिलों में रहेंगे
सांसद डॉ रमापतिराम त्रिपाठी बलिया, शिवप्रताप शुक्ला देवरिया, विजयपाल सिंह तोमर मुरादाबाद, कांत कर्दम रामपुर, गीता शाक्य हाथरस, अनिल अग्रवाल बदायूं, ब्रजलाल फर्रूखाबाद सीमा द्विवेदी गोरखपुर, जयप्रकाश निषाद मिर्जापुर, क्षेत्रीय अध्यक्ष मोहित बेनिवाल सहारनपुर, रजनीकान्त महेश्वरी आगरा, मानवेन्द्र सिंह औरैया, शेषनारायण मिश्रा श्रावस्ती, डॉ धमेन्द्र सिंह संतकबीरनगर, महेश चन्द्र श्रीवास्तव सोनभद्र में बाबा साहेब के व्यक्त्वि व कृतित्व को संगोष्ठियों के माध्यम से आम जनमानस के बीच लेकर पहुंचेंगें।