मिशन 2022 के लिए बीजेपी का प्लान, पन्ना प्रमुख हर मतदाता से हों रूबरू

भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री (संगठन) बीएल संतोष ने कानपुर में अपने दो दिवसीय प्रवास के आखिरी दिन बिठूर स्थित श्रीगंगा वैली में मोहम्मदपुर की बूथ समिति के साथ बैठक की। साथ ही ग्रामीण की तीनों विधानसभा क्षेत्रों के बूथ संचालन समिति और पन्ना प्रमुखों संग बैठक कर कहा कि एक नंबर बूथ का मतलब एक नंबर रिजल्ट। यह तभी संभव तब होगा, जब पन्ना प्रमुख (वोटर लिस्ट के एक पन्ने का प्रमुख) अपने सभी मतदाताओं से सीधे संपर्क करके संगठन की रीति-नीति के साथ योजनाएं बताएं। बूथवार घर-घर संपर्क को दो-दो महिला कार्यकर्ताओं को तैयार करें।

इसके अलावा भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री (संगठन) बीएल संतोष ने पार्टी मिशन-2022 के मद्देनजर कानपुर-बुंदेलखंड क्षेत्र के सांसद, विधायकों और विधानसभा प्रभारियों संग स्टेटस क्लब कैंट में बैठक की। इस दौरान उन्होंने कहा कि जनता, कार्यकर्ता और जनप्रतिनिधियों के बीच आपसी समन्वय जीत का मूलमंत्र है। सभी को आपसी खींचतान, मनमुटाव को भुलाकर पार्टी मिशन– 2022 में जुटना चाहिए। क्योंकि इस बार वर्ष 2017 से अधिक सीटों पर जीत दर्ज करनी है। बीएल संतोष ने कहा कि बूथ समिति की माह में एक बार बैठक जरूर हो और पूरे महीने के कार्यों की समीक्षा भी की जाए। बूथों पर पीएम नरेंद्र मोदी की मन की बात सुनें। महिलाओं एवं बहनों से संपर्क को 2-2 महिला कार्यकर्ताओ को तैयार करें, जो घर घर जाकर उनसे संपर्क करें। दोनों बैठकों की अध्यक्षता क्षेत्रीय अध्यक्ष मानवेंद्र सिंह ने की।

जनता, कार्यकर्ता और जनप्रतिनिधियों में समन्वय ही जीत का मंत्र
बीएल संतोष ने कहा कि अब समय नहीं है कि आपस में कोई मनमुटाव रखा जाए। सांसद भी अपनी भूमिका का निर्वहन करें। विधायक भी केंद्र और प्रदेश सरकार की योजनाओं को गांव, कस्बों या फिर मोहल्लों में चौपाल लगा आमजन तक पहुंचाएं। धार्मिक और पारिवारिक उत्सवों में उपस्थित हो आमजन से हर जनप्रतिनिधि नाता जोड़े। इसमें सफल होने का मतलब अगले साल 350 से अधिक सीटों पर भाजपा का कब्जा होगा। बीएल संतोष ने जनप्रतिनिधियों से कहा कि इसकी शुरूआत मतदाता सूची संवर्धन से करेंगे। इसके साथ ही बस्तियों और बूथों पर कैंप लगाकर केंद्र की जनकल्याणकारी योजनाओं को भी पहुंचाएं। इसके साथ ही उन लोगों से कनेक्ट हो, जिनको केंद्र या प्रदेश सरकार की योजनाओं का लाभ मिला है। एक कार्यकर्ता दस ऐसे लोगों से संपर्क करेगा तो पार्टी मिशन अपने आप सफल होगा।

Related Articles

Back to top button