भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पद की जिम्मेदारी पूरी क्षमता के साथ निभाऊंगा: रघुवर दास
रांची। पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि वह भाजपा के एक अनुशासित कार्यकर्ता हैं और पार्टी के साथ आगे बढ़ रहे है। दास ने भाजपा का राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनाए जाने पर शनिवार को अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि हम सभी हृदय से सदैव कार्यकर्ता ही रहेंगे। पार्टी द्वारा मुझे दिए गए इस महत्वपूर्ण दायित्व को मैं पूरी जिम्मेदारी और क्षमता के साथ निभाऊंगा। दास ने कहा कि जो आदर्श और विचारधारा की विरासत डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी और पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी से मिली है, मैं उसे पूरी तरह से कायम रखूंगा। मुझ जैसे साधारण कार्यकर्ता को यह महत्वपूर्ण दायित्व सौंपने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा , गृह मंत्री अमित शाह और राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष का हृदय से धन्यवाद करता हूं।