अखिलेश के गठबंधन पर बीजेपी की पैनी नजर।
बीजेपी और सपा का उत्तर प्रदेश में कांटे की टक्कर है मगर या टक्कर इस वक्त एक तरफा जाती हुई दिख रही है अगर जमीनी हवाओं की बात करें तो बीजेपी के लिए हवा उल्टी चलने शुरू हो गई है इसके पीछे क्या कारण है अखिलेश के गठबंधन के तरीके सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने पिछले साल ही यह बात साफ कर दी थी कि वह सिर्फ छोटे दलों से गठबंधन करेंगे और छोटे दल भी अखिलेश के साथ हो वह शामिल हो रहे हैं जो अपने क्षेत्र में वर्चस्व रखते हैं अगर इस वक्त अखिलेश के गठबंधन की बात करें तो आरएलडी महान दल से गठबंधन हो चुका है वही प्रगतिशील समाजवादी पार्टी और भारतीय सुहेलदेव समाज पार्टी से भी सूत्रों की माने तो बात पूरी हो चुकी है वहीं दूसरी तरफ आम आदमी पार्टी और चंद्र शेखर आजाद पार्टी कतार में जिससे बीजेपी की गणित बिगड़ती हुई दिख रही है
बीजेपी सूत्रों की मानें तो बीजेपी अब अखिलेश के उन सभी गठबंधन के नेताओं के ऊपर से नजर लगाए हुए हैं बीजेपी के सूत्र यह भी बताते हैं कि जो दला अखिलेश यादव से गठबंधन कर रहे हैं उन दलों के कुछ नेताओं से बीजेपी के भी बड़े नेता संपर्क में हैं अब देखना यह होगा कि अखिलेश यादव का यह गठबंधन अखिलेश को कैसे मुख्यमंत्री बनाता है वही जो नजर बीजेपी की अखिलेश की गठबंधन पर है क्या बीजेपी एक बार फिर से अखिलेश के गठबंधन में सेध मार सकेगी ??
वर्तमान स्थिति की बात करें तो अखिलेश यादव ने अपने किले बंद को काफी मजबूत कर लिया है शायद यही कारण है कि अब बीजेपी खेमे में अखिलेश के गठबंधन को देखकर हलचल तेज हो चुकी है।