पश्चिम बंगाल में वामदल और कांग्रेस की चुप्पी से भाजपा को होगा फायदा
नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल में अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं और लेकिन सत्तासीन तृणमूल कांग्रेस के आगे केवल भाजपा लड़ती दिखाई पड़ रही है। जबकि राज्य में लंबे समय तक सत्ता का स्वाद चख चुके वामदल और कांग्रेस की चुप्पी का सीधा—सीधा फायदा भाजपा को होता दिख रहा है।
पश्चिम बंगाल में भाजपा लगातार चुनावी सभाएं कर रही है और राज्य सरकार की नाकामियों को गिनाने में जुटी है जबकि दूसरे दलों की चुप्पी से यह साफ लग रहा है कि राज्य में तृणमूल कांग्रेस का मुकाबला भाजपा से है। भाजपा के रणनीतिकार भी इस मामले पर पूरी तरह से चुप्पी साधकर केवल तृणमूल कांग्रेस को घेरने में लगे हुए जबकि कांग्रेस और वामदलों का नाम बिल्कुल भी नहीं ले रहे हैं। भाजपा की इस रणनीति का फायदा पश्चिम बंगाल में जगह—जगह दिखाई भी पड़ने लगा है जहां लोग तृणमूल कांग्रेस का मुकाबला भाजपा से ही मान रहे हैं।