हरियाणा: लोकसभा- विधानसभा चुनाव एक साथ कराने पर बीजेपी दोफाड़़
हरियाणा में लोकसभा और विधानसभा चुनाव एक साथ करने के मुद्दे पर भाजपा के नेता दोफाड़़ हो चुके हैं। शनिवार को पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के दौरे के बाद , पंचकूला में हुई हरियाणा भाजपा की कोर कमेटी की मीटिंग में इसे लेकर आम समिति नहीं बन पाई।
मीटिंग के दौरान राज्य सरकार में शामिल नेता और बीजेपी की प्रदेश इकाई से जुड़े पदाधिकारी का मानना था कि इसी साल अप्रैल और मई में प्रस्तावित लोकसभा चुनाव के साथ-साथ प्रदेश विधानसभा के चुनाव भी करवा लिए जाएं, लेकिन हरियाणा के लोकसभा सांसद इसके हक में नहीं है। उन्होंने इस विचार पर आपत्ति जताई हैं।
हरियाणा विधानसभा के चुनाव इसी साल अक्टूबर में प्रस्तावित हैं ।हरियाणा बीजेपी के ज्यादातर नेता चाहते हैं कि लोकसभा चुनाव के 6 महीने बाद, दोबारा जनता के बीच जाकर वोट मांगने की जगह दोनों चुनाव एक साथ करवा लिए जाए, इससे समय और पैसे दोनों की बचत होगी । इसके लिए सरकार मौजूदा विधानसभा को तय समय से पहले भंग करने की सिफारिश कर सकती है।
*दोनों चुनाव साथ करने के पक्ष में है यह 4 फैक्टर*
- तीन राज्यों की जीत BJP के पक्ष में हैं मोमेंटम
- PM के चेहरे का फायदा
- 10 साल की एंटी-इनकंबेंसी का डर
- कांग्रेस को पटखनी देना आसान