महाराष्ट्र में बीजेपी की सरकार फंसती देख, कांग्रेस के इस नेता ने की न्योता देने की मांग
महाराष्ट्र में सरकार गठन को लेकर बीजेपी कोर ग्रुप की बैठक बेनतीजा रही। रविवार को देवेंद्र फडणवीस के आवास वर्षा पर हुई इस बैठक में विनोद तावड़े, आशीष शेलार, गिरीश महाजन जैसे वरिष्ठ पार्टी नेता शामिल थे। ऐसे में कांग्रेस नेता मिलिंद देवड़ा का भी सरकार गठन को लेकर बयान आया है।
देवेंद्र फडणवीस के आवास पर हुई बैठक में वरिष्ठ बीजेपी नेता सुधीर मुंगंटीवार ने कहा, ‘राज्यपाल ने बीजेपी को सरकार बनाने का न्योता दिया है, क्योंकि हम सबसे बड़ी पार्टी हैं। हम राज्यपाल के इस न्योते पर फैसले के लिए आज शाम चार बजे फिर मुलाकात करें।’ वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस नेता मिलिंद देवड़ा ने राज्यपाल से कांग्रेस-एनसीपी को सरकार बनाने के लिए न्योता देने की अपील की है। उन्होंने रविवार को ट्वीट कर कहा, ‘बीजेपी-शिवसेना ने सरकार बनाने से इनकार कर दिया है। ऐसे में महाराष्ट्र के राज्यपाल को प्रदेश के दूसरे सबसे बड़े गठबंधन एनसीपी-कांग्रेस को सरकार बनाने के लिए आमंत्रित करना चाहिए।’
एनसीपी रहेगी विपक्ष
गौरतलब है कि एनसीपी नेता नवाब मलिक ने कहा है कि अगर महाराष्ट्र में बीजेपी-शिवसेना सरकार बनाती हैं तो हम विपक्ष में बैठंगे। उन्होंने कहा कि अगर दोनों दल मिलकर सरकार नहीं बनाते तो हम कांग्रेस के साथ मिलकर महाराष्ट्र की राजनीतिक स्थिति पर विचार करेंगे। मलिक ने कहा कि इसके लिए 12 नवंबर को हम अपने विधायकों के साथ बैठक करेंगे। इसके बाद ही किसी नतीजे पर पहुंचेंगे। वहीँ दूसरी तरफ शिवसेना की तरफ से भी कड़े बयान आ रहे हैं। मुंबई स्थित मातोश्री निवास के बाहर एक पोस्टर लगा दिखाई दिया। इस पोस्टर में लिखा है, ‘महाराष्ट्र को बतौर सीएम उद्धव ठाकरे की जरूरत है।’