कर्नाटक उपचुनाव के लिए बीजेपी के स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी मोदी और शाह शामिल नही
कर्णाटक उपचुनावों के लिए बीजेपी ने अपने स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर दी है। इस सूची में बीजपी के 40 दिग्गज नेता शामिल किये गए हैं। इनमे नलीन कुमार कटेल का नाम सबसे पहले रखा गया है। वहीं दूसरे नंबर पर बी एस येदयुरप्पा का नाम है।
उनके अलावा सूची में प्रह्लाद जोशी, पी. मुरलीधर राव, सीटी रवि, के नाम को भी जगह दी गई है। गौरतलब है कि 40 स्टार प्रचारकों की सूची में से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का नाम शामिल नहीं किया गया है। बता दें कि कर्णाटक की 15 विधानसभा सीटों पर 5 दिसंबर को उपचुनाव होंगे। 9 दिसंबर को मतगणना शुरू की जाएगी और चुनाव के नतीजे घोषित किए जायेंगे। उम्मीदवार अपने नाम 18 नवंबर तक दाखिल कर सकते हैं। 19 नवंबर तक सभी उम्मीदवारों के नाम की जांच की जाएगी। उम्मीदवार 21 नवंबर तक अपने नाम वापिस ले सकेंगे।