कानपुर से रमेश अवस्थी को टिकट देकर भाजपा ने लगाया कयासों पर विराम
देर रात रविवार को भाजपा की पांचवी लिस्ट जारी करते ही कानपुर की सीट को लेकर लगाए जा रहे कयासों पर विराम लग गया। इस सीट पर भाजपा ने रमेश अवस्थी के नाम की मुहर लगा दी है।
इससे पहले वर्तमान सांसद सत्यदेव पचौरी ने इस बार लोकसभा चुनाव में नही लड़ने की इच्छा जाहिर की थी और इस बाबत उन्होंने पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा का चिट्ठी भी लिखी थी।
तभी से कयास लगाए जा रहे थे कि इस सीट पर भाजपा किसे चुनाव में उतारेगी। खैर कल की सूची से साफ हो गया है कि पत्रकार रमेश अवस्थी अब कांग्रेस के आलोक मिश्रा और बीएसपी के कुलदीप भदौरिया से मुकाबला करेंगे।
रमेश अवस्थी किसान परिवार से आते हैं और उन्होंने पत्रकारिता में ऊंचाईयां हासिल करने के बाद वह भारत सरकार में हिंदी राजभाषा सलाहकार समिति के सदस्य भी रहे हैं। वह कानपुर में कई सामाजिक कार्यक्रमों का भी आयोजन करते रहते हैं। फिलहाल कानपुर सीट का ऐलान होने के बाद वह चुनावों में जी जान से लगे हैं।
कानपुर में चौथे चरण में 13 मई को मतदान होगा।