बीजेपी एमएलसी ने विद्युत विभाग के अधिकारियों को दी रेप केस में फंसाने की धमकी

बीजेपी एमएलसी ने विद्युत विभाग के अधिकारियों को दी रेप केस में फंसाने की धमकी

 

बीजेपी एमएलसी ने विद्युत विभाग के अधिकारियों को दी रेप केस में फंसाने की धमकी

उत्तर प्रदेश में सरकारी नौकरी करने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों को अब झूठे रेप केस में फंसाने की धमकी मिलने लगी है। वही यह धमकी किसी और ने नहीं बल्कि बीजेपी सरकार में एमएलसी पद पर तैनात विरेंद्र सिंह द्वारा दी गई है। इतना ही नहीं एमएलसी ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नाम की धमकी भी अधिकारियों को दी है। जिसकी वजह से विद्युत विभाग के कर्मचारियों व अधिकारियों में दहशत का माहौल है। वही विद्युत विभाग के सभी जेई, एसडीओ व एक्शन आदि सभी एमएलसी के खिलाफ धरने पर बैठ गए है।

 

 

आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश सरकार ने बिजली चोरी के मामले में सघन चेकिंग अभियान चलाने के आदेश दिए हुए है। वही मामला 17 अगस्त का है। जहाँ थाना आदर्श मंडी क्षेत्र के गांव शेखुपुरा में 17 अगस्त को विद्युत विभाग के कर्मचारी व अधिकारी विद्युत चोरी की चेकिंग के दौरान गांव शेखुपुरा में गए थे। जब विद्युत विभाग के एसडीओ गुरुदीन प्रजापति अपनी टीम के साथ चेकिंग कर रहे थे तो उसी दौरान गांव शेखुपुरा के पंकज, सूरज, नरेश व सेठा ने विद्युत विभाग की टीम का विरोध करते हुए टीम पर हमला बोल दिया। जिसमें विद्युत विभाग के उपखण्ड अधिकारी गुरुदीन प्रजापति, जेई व लाइनमैन आदि ने भाग कर अपनी जान बचाई। वही विद्युत विभाग की टीम द्वारा बिजली चोरी की बनाए गए वीडियो भी ग्रामीणों द्वारा मोबाइल छीन कर डिलीट कर दी गई। वहीं एसडीओ के ड्राइवर द्वारा इस मामले की जानकारी विद्युत विभाग के उच्चाधिकारियों को दी गई। जिसके बाद विद्युत वितरण खण्ड चतुर्थ के अधिशासी अभियंता रविंद्र प्रकाश ने टीम पर हुए हमले की जानकारी सीओ सिटी जितेंद्र कुमार को दी। जिसके बाद सीओ सिटी थाना आदर्श मंडी पुलिस के साथ गांव शेखुपुरा में पहुँचे। जहाँ से पुलिस विद्युत विभाग की टीम को अपने साथ थाने लेकर पहुंची। जहां पर 4 व्यक्तियों के खिलाफ नाम दर्ज मुकदमा पंजीकृत कराया गया। जिसमें पंकज, सूरज, नरेश व सेठा नाम के व्यक्ति शामिल है। वहीं इस पूरे मामले में समझौता कराने के लिए बीजेपी एमएलसी विरेंद्र सिंह द्वारा दोनों पक्षों को अपने आवास पर बुलाया गया था। जहां पर एमएलसी विरेन्द्र सिंह द्वारा विद्युत विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों को मुख्यमंत्री के नाम का डर दिखाते हुए झूठे रेप केस में फंसाने की धमकी दी गई है। वही एमएलसी द्वारा दी गई धमकी के बाद अब विद्युत वितरण खंड के अधिशासी अभियंता, एसडीओ, जेई व लाइनमैन आदि सब एमएलसी के खिलाफ धरने पर बैठ गए हैं। वहीं इस पूरे मामले में 9 दिन बीत चुके हैं लेकिन थाना आदर्श मंडी पुलिस द्वारा किसी भी आरोपी की कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है। जिसके चलते धरने पर बैठे अधिकारी न्याय की गुहार लगा रहे हैं। वहीं बीजेपी में एमएलसी वीरेंद्र सिंह द्वारा अधिकारियों को दी गई धमकी क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई है।

 

रिपोर्टर – पंकज मलिक

 

Related Articles

Back to top button