BJP विधायक विक्रम सैनी का अखिलेश यादव और मायावती पर सामने आया विवादित बयान, जाने क्या कहा
जनपद मुजफ्फरनगर में भाजपा के बड़बोले विधायक विक्रम सिंह सैनी का एक और विवादित बयान सामने आया है जिसमें विधायक विक्रम सिंह सैनी ने सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव के साथ-साथ पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव पर भी विवादित टिप्पणी की है विधायक यहां भी नहीं रुके उन्होंने बसपा पर टिप्पणी करते हुए तो सारी हदें ही पार कर दी उन्होंने मायावती पर पूर्व सांसद मुनव्वर हसन की हत्या का आरोप तक लगा दिया उन्होंने मंच से बोलते हुए विपक्षी पार्टियों पर जमकर निशाना साधा
दरअसल उत्तर प्रदेश में चल रहे स्नातक और शिक्षक कोटे से विधान परिषद सदस्य के चुनाव को लेकर सरगर्मियां तेज है जिसके चलते सभी राजनीतिक पार्टियां अपने अपने उम्मीदवार को जिताने के लिए जी तोड़ मेहनत करते नजर आ रही है वहीं शनिवार को कस्बा खतौली में भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में की गई एक सभा में बोलते हुए खतौली सीट से भाजपा विधायक विक्रम सिंह सैनी ने पहले तो लोगों को मंच से खूब हंसाया मगर फिर उन्होंने सपा बसपा सहित विपक्षी पार्टियों पर निशाना साधना शुरू किया उन्होंने बसपा सुप्रीमो कुमारी मायावती पर जमकर निशाना साधते हुए उन पर पैसे लेने के साथ-साथ पार्टी के नेताओं की बेइज्जती करना और यही नहीं कैराना से सांसद रहे मुनव्वर हसन और उसके ड्राइवर की हत्या तक का आरोप कुमारी मायावती पर जड़ दिया इसके बाद जब उनसे अखिलेश यादव के उस बयान के बारे में पूछेगा जिसमें अखिलेश यादव ने किसानों पर आतंकी जैसा रवैया अपनाने की बात कही थी तो विधायक विक्रम सिंह सैनी ने अखिलेश यादव और मुलायम सिंह यादव को ही आतंकवाद का बढ़ावा देने का आरोप लगा दिया गौरतलब है कि भाजपा विधायक विक्रम सिंह सैनी पहले भी लगातार विवादित बयान देकर घिरते आ रहे हैं अब इस बयान को लेकर सपा और बसपा के कार्यकर्ताओं की क्या प्रतिक्रिया रहेगी यह आने वाला वक्त बताएगा