बीजेपी विधायक बाला प्रसाद अवस्थी ने दिया इस्तीफा, समाजवादी पार्टी में हुए शामिल

अवस्थी सपा नेता व पूर्व मंत्री मनोज पांडेय के साथ समाजवादी पार्टी कार्यालय पहुंचे

लखीमपुर खीरी. यूपी में विधानसभा चुनाव (UP Election 2022) का संग्राम शुरू होने से पहले दल-बदल की सियासत चरम पर है. खासकर भारतीय जनता पार्टी के पाले से टूटकर समाजवादी पार्टी का दामन थामने वाले नेताओं की संख्या लगातार बढ़ रही है. पहले स्वामी प्रसाद मौर्य, फिर उनके समर्थक विधायकों के बाद अब एक और बीजेपी विधायक के टूटने की खबरें आ रही हैं.

ये विधायक लखीमपुर खीरी के हैं, जो केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा टेनी के खिलाफ किसानों के हंगामे के कारण पिछले कुछ महीनों से चर्चा में है. लखीमपुरी खीरी की भाजपा विधायक बाला प्रसाद अवस्थी (Bala Prasad Awasthi) भी सपा में शामिल होने वालों की जमात में शामिल बताए जा रहे हैं. ताजा खबरों के मुताबिक अवस्थी सपा नेता व पूर्व मंत्री मनोज पांडेय के साथ समाजवादी पार्टी कार्यालय पहुंच गए हैं.

Related Articles

Back to top button