सरकारी कर्मचारी की बैट से दनादन पिटाई करने वाले बीजेपी विधायक पर हुआ ये एक्शन
इंदौर में नगर निगम की टीम में शामिल कर्मचारियों को बैट से पीटने वाले बीजेपी विधायक आकाश विजयवर्गीय को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है | उनके खिलाफ पुलिस ने एफआईआर दर्ज करने के फौरन बाद गिरफ्तारी की कार्रवाई की है | आकाश के खिलाफ सरकारी काम में बाधा और बलवा करने के मामले में एफआईआर दर्ज की गई है | अब पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आकाश विजयवर्गीय को गिरफ्तार कर लिया है | आकाश के खिलाफ आईपीसी की धारा 353, 294, 323 506, 147, 148 के तहत मामला दर्ज हुआ है | आकाश विजयवर्गीय बीजेपी के महासचिव और दिग्गज नेता कैलाश विजयवर्गीय के बेटे हैं | इस मामले को लेकर आकाश विजयवर्गीय का कहना है कि वो इस तरह से भ्रष्टाचार और गुंडई को खत्म करेंगे | उन्होंने कहा, ‘आवेदन, निवेदन और फिर दना दन’ के तहत हम अब कार्रवाई करेंगे |’
मध्य प्रदेश के गृहमंत्री बाला बच्चन ने बयान दिया था कि मामले में आकाश विजयवर्गीय के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी | इस घटना से बीजेपी का चाल-चरित्र और चेहरा उजागर हुआ है | नगरीय प्रशासन राज्य मंत्री जयवर्धन सिंह ने इस घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए कहा कि किसी भी जनप्रतिनिधि को ऐसा नहीं करना चाहिए | इंदौर में महापौर बीजेपी की हैं, वह तय करेंगी कि इस मामले में क्या करवाई करनी है?
निगम के अधिकारी की पिटाई के मामले में आकाश के साथ ही 10 अन्य लोगों को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है |