BJP Mission 2022: बीएल संतोष और राधामोहन सिंह लखनऊ में आज फिर करेंगे मंंथन
लखनऊ. भारतीय जनता पार्टी सरकार और संगठन किस तरह काम करे ताकि मिशन 2022 फतेह हो सके, इसी एजेंडे के साथ बीजेपी के राष्ट्रीय महामंत्री संगठन बीएल संतोष और यूपी के प्रभारी राधामोहन सिंह सुबह करीब दस बजे लखनऊ पहुंचे. बीजेपी दफ्तर दोनों नेता पहुंचे तो जरूर लेकिन थोड़ी ही देर में राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ कार्यालय निराला नगर के लिए निकल गए. संघ के पदाधिकारियों के साथ लगभग तीन घंटे बैठक चली, जिसमें बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह और प्रदेश महामंत्री संगठन सुनील बंसल मौजूद रहे. संघ के पदाधिकारियों से फीडबैक लेकर दोनों नेताओं ने शाम की बैठक मुख्यमंत्री आवास 5 कालीदास मार्ग पर की.
ये बैठक भी लगभग तीन घंटे चली. इस बैठक में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष, महामंत्री संगठन के साथ-साथ दोनों डिप्टी सीएम भी मौजूद रहे. एजेंडा रहा बीजेपी का चुनावी रोडमैप. कोराना काल मे जिस तरह से सरकार को डेंट लगा है, ऐसे में बीजेपी वैक्सीनेशन से लेकर सरकारी उपलब्धियों को घर पहुंचाने की तैयारी में है.
बैठक में सरकार द्वारा जनता के लिए किए गए काम संगठन कैसे जमीन पर उतारेगा, मंत्रियों, विधायकों की जिम्मेदारी कैसे तय की जाए, इस पर विस्तृत चर्चा हुई. जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव की जमीनी हकीकत जानी गई. वहीं विधानपरिषद के प्रत्याशियों को लेकर भी चर्चा हुई. मंगलवार को दोनों नेता पार्टी कार्यालय पर संगठनात्मक बैठक करेंगे. इन बैठकों में प्रदेश कार्यसमिति की होने वाली बैठक को भी फाइनल किया जाएगा. दोनों नेता अलग-अलग लोगों से मुलाकात भी करेंगे. माना जा रहा है कि इस बार की रिपोर्ट के आधार पर जुलाई से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, गृहमंत्री अमित शाह के दौरे तय होंगे.