महाराष्ट्र के जिला परिषद चुनावों में बीजेपी को बड़ा झटका, गढ़ हार गई पार्टी
महाराष्ट्र में बीजेपी को बड़ा झटका लगा है क्योंकि 6 जिला परिषद चुनावों में से 4 में कांग्रेस, एनसीपी और शिवसेना गठबंधन को जीत मिली है। वहीं बीजेपी ने धूल जिला परिषद चुनाव जीता है। इसी के साथ अकोला में प्रकाश आंबेडकर की वंचित बहुजन आघाड़ी को तीसरी बार सत्ता मिली है। सबसे बड़ी बात की बीजेपी आरएसएस के गढ़ नागपुर जिला परिषद से भी चुनाव हार गई है।
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के गांव धपेवाडा में भी बीजेपी को मात मिली। साथ ही पालघर जिला परिषद भी उसके हाथ से चली गई है। वहीं बीजेपी 2019 विधानसभा चुनावों में सबसे बड़ी पार्टी बनी थी वहीं इन चुनावों के नतीजों ने बीजेपी को बड़ा झटका दिया है।