प्रतापगढ़ और बहराइच में रुझानों में आगे निकल रही है बीजेपी
उत्तर प्रदेश की 11 विधानसभा सीटों के लिए सुबह 8 बजे से ही मतगणना शुरू हो चुकी है । मतगणना शुरू होने के 2 घंटे बाद प्रतापगढ़ में मतगणना का तीसरा राउंड समाप्त हुआ । वहीं बहराइच विधानसभा सीट पर फिलहाल दूसरा राउंड खत्म हुआ है । दोनों राज्यों में फिलहाल बीजेपी बढ़त बनाए हुए है । साथ ही प्रतापगढ़ में AIMIM का भी खाता खुल चुका है ।
बहराइच – 22वें राउण्ड की मतगणना
सरोज सोनकर (भाजपा)- 69798
किरण भारती (सपा)-30192
रमेश गौतम (बसपा)- 25694
मन्नू देवी (कांग्रेस)-1028
बहराइच – 18वें राउंड की मतगणना
सरोज सोनकर (भाजपा) -56986
किरण भारती (सपा) -23717
रमेश गौतम (बसपा) -21333
मन्नू देवी (कांग्रेस) -829
प्रतापगढ़ – ग्यारहवें राउंड की मतग़णना समाप्त के बाद वोट
1 बीजेपी – राजकुमार पाल – 22027
2 कांग्रेस – डॉ नीरज त्रिपाठी – 10802
3 सपा – बृजेश पटेल – 7928
4. बसपा – रणजीत पटेल – 5743
5. AIMIM इसरार अहमद – 10511
प्रतापगढ़ के रुझान – तीसरा राउंड
प्रतापगढ़ में बीजेपी प्रत्याशी राजकुमार पाल 3798 वोटो से आगे चल रहे हैं । वहीं 3130 वोटों के साथ कांग्रेस दूसरे नंबर पर है । हालांकि समाजवादी पार्टी और कांग्रेस में दूसरे नंबर के लिए होड़ मची है । इनके साथ ही इस सीट पर खाता खोलते हुए AIMIM को भी फिलहाल 1368 वोट मील हैं ।
बहराइच के रुझान – दूसरा राउंड
बहराइच में भी बीजेपी बढ़त बनाए हुई है । बीजेपी प्रत्याशी सरोज सोनकर 4697 मतों से आगे चल रही हैं । दूसरे नंबर पर समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी हैं ।
सरोज सोनकर (भाजपा) – 7081
किरण भारती (सपा)- 2384
रमेश गौतम (बसपा) – 1432
मन्नू देवी (कांग्रेस)- 111