भाजपा नेता के बेटे ने एक युवती के साथ किया दुष्कर्म
गोंडा जिले के कटरा बाजार थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली एक युवती को सोते समय मंगलवार की देर रात बाइक से आए भाजपा नेता के बेटे समेत पांच युवक से उठा ले गए। पांचों ने उसके घर से करीब 500 मीटर की दूरी पर एक बागीचे में उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया।
आरोपियों ने सामूहिक दुष्कर्म के बारे में किसी से बताने पर युवती को जान से मारने की धमकी भी दी। इसके बाद युवती को छोड़कर फरार हो गए। युवती ने अपने घर पहुंचकर परिवार के लोगों को पूरी बात बताई।
मामले में युवती के पिता ने थाना कटरा बाजार में पांचों आरोपियों के खिलाफ सामूहिक दुष्कर्म व धमकी समेत विभिन्न धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कराई है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम लगाई गई है।
थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली 18 वर्षीया युवती के पिता ने थाना कटरा बाजार में बुधवार को दर्ज कराई रिपोर्ट में कहा कि उसकी बेटी मंगलवार की रात मड़हे में सो रही थी। तभी देर रात बाइक से आये पांच युवक उसकी बेटी के मुंह में कपड़ा ठूंसकर उसे उठा ले गए।
पांचों युवकों ने घर से 500 मीटर दूरी पर स्थित बगीचे में ले जाकर उसकी बेटी के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया। आरोपी युवकों ने उसकी बेटी को जान से मारने की धमकी भी दी और फरार हो गए। उसकी बेटी किसी तरह घर पहुंची और पूरी बात बताई।
इनके खिलाफ दर्ज किया गया केस
प्रभारी निरीक्षक कटरा बाजार बृजेश पांडेय ने बताया कि पीड़ित युवती के पिता की तहरीर पर पांचों आरोपियों के खिलाफ सामूहिक दुष्कर्म व धमकी समेत विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर लिया गया है। मामले में पीड़ित युवती के पिता ने थाना कटरा बाजार में मनीष पासवान निवासी धोबिन पुरवा वीरपुर कटरा बाजार, दीपक पाठक निवासी कस्बा कटरा बाजार, कृष्णा तिवारी निवासी भुंडरियन पुरवा सिसई जोगा कटरा बाजार, प्रभात उर्फ सोनू तिवारी निवासी कस्बा कटरा बाजार व बलराम दूबे निवासी संदरियन पुरवा भदैया थाना कटरा बाजार के खिलाफ सामूहिक दुष्कर्म व धमकी समेत विभिन्न धाराओ में केस दर्ज कराया है।
प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए टीम लगाई गई है। उधर, सपा के पूर्व विधायक बैजनाथ दूबे व सपा नेता एवं पूर्व ब्लाक प्रमुख मसूद आलम खां ने थाने पर पहुंचकर आरोपियों को 24 घंटे में गिरफ्तार करने की मांग की है। पूर्व विधायक व पूर्व ब्लाक प्रमुख का आरोप है कि आरोपियों में भाजपा नेता का बेटा मनीष पासवान भी शामिल है इसलिए पुलिस मुकदमा दर्ज करने से कतरा रही थी। हालांकि, बाद में पुलिस ने आखिरकार आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया। बताया कि आरोपी पीड़ित युवती के परिवार के लोगों को धमकी दे रहे हैं। उन्होंने पीड़ित युवती और उसके परिवार की सुरक्षा की मांग की है।