पाकिस्तान में ननकाना साहिब गुरुद्वारे पर हुए हमले ने बीजेपी को दिया CAA के समर्थन में ब्रह्मास्त्र !
पाकिस्तान में ननकाना साहिब गुरुद्वारे पर हुए हमले ने राजनीतिक रूप ले लिया है। जहाँ एक तरफ इस मामले को लेकर भारत ने पाकिस्तान में सिख समुदाय की सुरक्षा की मांग की है। वहीँ, दूसरी तरफ, इसको आधार बनाकर बीजेपी नेता पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों के साथ अन्याय होने के दावों की आड़ में CAA को सही ठहरा रहे हैं।
“ननकाना साहिब में एक भी सिख़ ना रहने देना …इस्लाम के नाम पे”
यह धमकी दी जा रही थी पाकिस्तान में हमारे सिख़ भाइयों को …इन कांग्रेसियों को “Minority Religious Persecution” का और सबूत चाहिए?
@RahulGandhi , @priyankagandhi आप के लिए ये सबूत काफ़ी है या और चाहिए? pic.twitter.com/FdzdvVKqpc— Sambit Patra (@sambitswaraj) January 4, 2020
बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए ट्वीट किए। एक ट्वीट में उन्होंने एक वीडियो शेयर की, जिसमे मुसलमानो द्वारा सिख समुदाय को धमकी दी गई थी। इसके साथ ही पात्रा ने सोनिया गाँधी और राहुल गाँधी को और सुबूत पेश करने की बात कही। वहीँ, दूसरे ट्वीट में उन्होंने लोगों से वीडियो का इटालियन अनुवाद करने का अनुरोध किया। एक अन्य ट्वीट में उन्होंने कांग्रेस पर पाकिस्तान को बचाने का आरोप भी लगाया।
“मैं आ रहा हूँ सिखों ..भागो ..अंजाम बहुत बुरा होगा ..या अल्लाह ..लाइलहाह इलल्लाह”
Can someone please translate this in Italian for @RahulGandhi & Sonia Gandhi …so that they stop asking for evidences of Minority persecution in Pakistan!! pic.twitter.com/G49OrxZHH9
— Sambit Patra (@sambitswaraj) January 4, 2020
कांग्रेस की धृष्टता ज़रा देखें..
कांग्रेस कह रही है,ये जो ननकाना साहेब में सिखों के विरोध में बोला गया इस के लिए “संघ” ज़िम्मेदार है..कांग्रेस यहाँ तक कह रही है की ये video फ़र्ज़ी है..
मतलब माँ बेटे के आदेश पर किसी भी क़ीमत में पाकिस्तान को बचना है
धिक्कार है @RahulGandhi https://t.co/UY51LpWPBC— Sambit Patra (@sambitswaraj) January 4, 2020
दूसरी तरफ, बीजेपी नेता भूपेंद्र यादव ने इस मामले पर ट्वीट कर लिखा कि ‘पाकिस्तान के ननकाना साहिब गुरुद्वारे पर धार्मिक उन्मादियों का हमला प्रमाण है कि वहां अल्पसंख्यकों के साथ बुरा बर्ताव होता है।’ इसके आगे उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए लिखा कि ‘कांग्रेस पाकिस्तान में धार्मिक अल्पसंख्यकों की हुई प्रताड़ना को कब स्वीकारेगी।’
पाकिस्तान के नानकाना साहिब गुरुद्वारे पर धार्मिक उन्मादियों का हमला प्रमाण है कि वहां अल्पसंख्यकों के साथ बुरा बर्ताव होता है!
किंतु कांग्रेस पाकिस्तान में धार्मिक अल्पसंख्यकों की हुई प्रताड़ना को कब स्वीकारेगी!
कब समझेगी कांग्रेस, कब समझेंगे उसके नेता? https://t.co/Wxr7fnzDQX
— Bhupender Yadav (@byadavbjp) January 4, 2020
इसके अलावा केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता हरदीप सिंह पुरी ने ट्वीट कर लिखा कि ‘यह घटना पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों के धार्मिक उत्पीड़न और CAA के पीछे धार्मिक अत्याचार को मान्यता देने से मना करने वालों के लिए आंखें खोलने वाली होनी चाहिए।’
इस घटनाक्रम से ज़ाहिर है कि पाकिस्तान में धार्मिक अल्पसंख्यकों को किस तरह मुश्किलों का सामना करता पड़ता है। एक भारतीय और एक सिख होने के नाते मैं उन सभी लोगों को धर्मनिरपेक्ष और संवेदनशील नहीं मानता जो इन ज़्यादतियों और उत्पीड़न की सच्चाई के प्रति अपनी आंखें बंद करके बैठे हैं। pic.twitter.com/0XCU3RTHl9
— Hardeep Singh Puri (@HardeepSPuri) January 4, 2020