दरोगा से बदसलूकी करने वाला BJP नेता गया जेल, ऐसे हुई गिरफ्तारी

चंदौली. उत्तर प्रदेश के चंदौली (Chandauli) जिले के सैयदराजा थाना में बीजेपी नेता की पिटाई के बाद पुलिस से हुई बदसलूकी मामले में पुलिस फ्रंट फुट पर आ गई है. दारोगा शिव बाबू को बीजेपी कार्यकर्ता द्वारा बदसलूकी करने वाले युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. युवक को आधी रात को मुगलसराय पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. एएसपी ने बताया कि सोशल मीडिया के जरिए वीडियो प्राप्त हुआ, जिसमें युवक एसआई के साथ दुर्व्यवहार करता दिखा. इस  मामले में मुकदमा पंजीकृत करने के साथ ही आरोपित को गिरफ्तार कर लिया गया है.

दरअसल बीजेपी मंडल उपाध्यक्ष की पिटाई के बाद जिले के वरिष्ठ नेता सैयदराजा थाना परिसर में ही धरने पर बैठ गए थे. इसी दौरान एक कार्यकर्ता ने एसआई शिव बाबू की वर्दी पर ठोकते हुए धमकी दी, जो उसे अब भारी पड़ रही है. एसआई युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया इसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार भी कर लिया है.

मंगलवार की रात भाजपा जिलाध्यक्ष अभिमन्यु सिंह, महामंत्री जितेंद्र पांडेय, पूर्व जिलाध्यक्ष राणा प्रताप सिंह आदि नेता बीजेपी कार्यकर्ता के समर्थन में सैयदराजा थाने में बैठे थे. इसी दौरान बीजेपी कार्यकर्ता और भाजपा आईटी सेल के पूर्व पदाधिकारी शैलेंद्र सिंह ने मर्यादाएं लांघ दीं. उसने वहां मौजूद एसआई शिव बाबू की वर्दी पकड़ ली और देख लेने की धमकी भी दी.

पुलिस महकमे ने इसे काफी गंभीरता से लिया. बुधवार की देर रात एसआई ने शैलेंद्र के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया और पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. एएसपी ने बताया कि सोशल मीडिया के जरिए वीडियो प्राप्त हुआ, जिसमें युवक एसआई के साथ दुर्व्यवहार करते दिखा. इस मामले में मुकदमा पंजीकृत करने के साथ आरोपित को गिरफ्तार कर लिया गया है.

Related Articles

Back to top button