बरेली: भाजपा नेता की गोली मारकर हुई हत्या, वारदात की वजह आपसी रंजिश बताई जा रही है
बरेली। लॉकडाउन में जहां हर तरफ पुलिस का पहरा नज़र आता है तो वहीं इस सख्ती के बावजूद अपराधी बेखौफ हैं। ताज़ा मामला बरेली के थाना बारादरी क्षेत्र से सामने आया है जहां भाजपा नेता की गोली मारकर सनसनीखेज हत्याकांड को अंजाम दे डाला।
वारदात मंगलवार रात करीब 10 बजे की है, जब एजाज नगर में भाजपा से महानगर अल्पसंख्यक मोर्चा के उपाध्यक्ष यूनुस अहमद डंपी की गोली मारकर हत्या कर दी गई। वारदात को उस वक़्त अंजाम दिया गया, जब वो अपने घर के बाहर बैठे हुए थे। मामले में सिराजुद्दीन और इसामुद्दीन को नामजद किया गया है।
मौके पर पहुँची पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है। वारदात की वजह दो साल पहले हुई आपसी रंजिश को बताया जा रहा है, जिसमें आरोपी पक्ष 1 साल पहले ही जेल से बाहर आया है। मौके पर पहुँचे एसएसपी शैलेश कुमार पांडेय ने बताया कि डेडबॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है और पुलिस टीमें गठित कर आरोपियों की तलाश की जा रही है।
जमशेद खान बरेली। संवाददाता