एएमयू वीसी को बीजेपी नेत्री ने भेजी पत्र के साथ चूड़ियां, गैर मुस्लिम छात्रा को पीतल का हिजाब पहनाने की धमकी का मामला
एएमयू गैर मुस्लिम छात्रा को हिजाब पहनाने के मामले ने फिर पकड़ा तूल, बीजेपी महिला मोर्चा महावीरगंज मंडल की मंत्री ने एएमयू वीसी को पत्र लिखकर भेजी चूड़ियां, कहा- वीसी से अगर आरोपी छात्र के विरुद्ध नहीं होती कार्रवाई, तो हम उसे खुद पकड़कर पुलिस के हवाले करेंगे, एएमयू वीसी तारिक़ मंसूर घर बैठें, सोशल मीडिया पर गैर मुस्लिम छात्रा को एएमयू छात्रा ने पीतल के हिजाब पहनाने की दी थी धमकी।
दरअसल अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी की एक गैर मुस्लिम छात्रा द्वारा सीएए, एनआरसी के समर्थन में सोशल मीडिया पर पोस्ट डाली जा रही थी। जिसका विरोध करते हुए एक छात्र ने सोशल मीडिया पर कमेंट करते हुए पीतल का हिजाब पहनाने की धमकी दे डाली थी। जिसके बाद पीड़ित छात्रा ने एसएसपी से शिकायत करते हुए मुकदमा दर्ज करा दिया। इस मामले में एएमयू वीसी और एएमयू प्रशासन के ढीले रवैए को देखते हुए शहर में लोगों के बीच आक्रोश पनप उठा। अब बीजेपी की महिला मोर्चा महावीर गंज मंडल की मंत्री रूबी आसिफ खान ने एएमयू वीसी तारिक मंसूर को पत्र लिखते हुए चूड़ियां पोस्ट करके मामले को फिर से तूल दे दिया है। रूबी आसिफ खान का कहना है कि एएमयू वी सी तारीख मंसूर आरोपी छात्र के विरुद्ध कार्रवाई करने में असफल नजर आ रहे हैं, तो वह मेरे द्वारा भेजी हुई चूड़ियां पहन लें, और घर बैठ जाएं। हम लोग खुद उस छात्र को एएमयू से खींचकर पुलिस के हवाले कर देंगे। क्योंकि यह पाकिस्तान या अफगानिस्तान नहीं है हिंदुस्तान है। यहाँ बहन बेटियों की इज्जत की जाती है यह बात अच्छे से समझ लें।