BJP नेता बना माँ का कातिल, बहन के साथ भी करने वाला था कांड.. वारदात से दहल उठा कानपुर

वारदात के बाद खुद पुलिस को दी जानकारी, कहा - 'मां की हत्या कर दी है'

उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है, जहां एक बेटे ने प्रेमिका से शादी के लिए मां से संपत्ति मांगी और माँ के विरोध करने पर चाकू से गोदकर माँ की हत्या कर दी। आरोपी राजा सिंह बीजेपी का सक्रिय कार्यकर्ता बताया जा रहा है। घटना ने पूरे क्षेत्र में सनसनी फैला दी है।

मां के इनकार पर गुस्से में आकर की हत्या

दरअसल, पूरा मामला कानपुर के हनुमंत विहार थाना क्षेत्र का है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, फतेहपुर निवासी राजा सिंह अपनी प्रेमिका से शादी करना चाहता था और इसके लिए वह मां प्रमिला सिंह पर घर की संपत्ति उसके नाम करने का दबाव बना रहा था। लेकिन मां के बार-बार इनकार के चलते वह इतना बौखला गया कि बुधवार सुबह वह चाकू लेकर कानपुर स्थित अपनी बहन के घर पहुंचा और मां की बेरहमी से हत्या कर दी।

बहन की भी थी हत्या की साजिश

सूत्रों के मुताबिक, राजा सिंह की बहन भी उसके रिश्ते का विरोध कर रही थी। चर्चा है कि आरोपी बहन की भी हत्या करना चाहता था, लेकिन मौका नहीं मिल पाया। वारदात के वक्त घर में मौजूद पिता लवकुश को भी आरोपी ने चाकू मारकर घायल कर दिया।

BJP नेता है आरोपी, मानसिक हालत थी खराब

राजा सिंह बीजेपी का सक्रिय कार्यकर्ता था और पीरनपुर शक्ति केंद्र का संयोजक भी बताया जा रहा है। पड़ोसियों के अनुसार उसकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी और वह लंबे समय से दवा ले रहा था। इलाज न करने पर वह अक्सर आपा खो देता था।

प्रेमिका बना रही थी संपत्ति पर दबाव

राजा की बहन प्रीतू ने बताया कि आरोपी की प्रेमिका और उसके परिवार वाले संपत्ति उसके नाम कराने का दबाव बना रहे थे। इसी वजह से मां और बहन उसके रिश्ते के खिलाफ थीं। आरोपी को अक्सर लड़की की ओर से झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी भी मिलती थी।

वारदात के बाद खुद पुलिस को दी जानकारी

हैरानी की बात तो ये है कि हत्या के बाद आरोपी ने खुद डायल 112 पर कॉल कर पुलिस को बताया कि उसने अपनी मां की हत्या कर दी है। पुलिस मौके पर पहुंची तो आरोपी घर के बाहर खड़ा था और शव अंदर खून से लथपथ मिला।

मृतका इलाज के लिए बेटी के घर आई थीं

55 वर्षीय प्रमिला सिंह मूलरूप से फतेहपुर के महना गांव की रहने वाली थीं और दांत के इलाज के लिए अपनी बेटी प्रीतू के कानपुर स्थित घर आई थीं। उनका छोटा बेटा पहले ही सड़क हादसे में जान गंवा चुका है और पति की मौत भी कोरोना काल में हो चुकी है।

आरोपी गिरफ्तार

बहरहाल, घटना की सूचना मिलते ही डीसीपी साउथ दीपेंद्र नाथ चौधरी मौके पर पहुंचे और जांच की। पुलिस ने हत्या के आरोप में आरोपी राजा सिंह को गिरफ्तार कर लिया है। उसके खिलाफ आईपीसी की धारा 302 के तहत केस दर्ज किया गया है।

Related Articles

Back to top button