भाजपा नेत्री ने सपा विधायक पर लगाया धमकाने का आरोप, की एफआईआर दर्ज
जनपद मैनपुरी में भाजपा बृज क्षेत्र मंत्री महिला मोर्चा सीमा चौहान ने समाजवादी पार्टी से सदर विधायक राजकुमार यादव पर धमकी देने का आरोप लगाते हुए उनके खिलाफ थाना कोतवाली में एफआईआर दर्ज कराई है। वहीं इस पूरे मामले पर पलटवार करते हुए सपा सदर विधायक राजकुमार यादव ने प्रेस कांफ्रेंस कर भाजपा नेत्री सीमा चौहान द्वारा उनके उपर लगाए गए सभी आरोपों को पूरी तरह झूठा बताया है।
दरअसल पूरा मामला यूं है कि कोतवाली क्षेत्र के एक मोहल्ले की रहने वाली युवतियों ने क्षत्रीय समाज के युवकों पर मारपीट और छेड़छाड़ का आरोप लगाया है।वहीं भाजपा नेत्री सीमा चौहान पर पीड़ित युवतियों ने सजातीय आरोपी युवकों को बचाने का आरोप लगाया है।इस पूरे मामले को लेकर न्याय की गुहार लगाने पीड़ित युवतियां अपने परिवार के साथ सदर सपा विधायक राजकुमार यादव के पास पहुँची।
विधायक सदर ने पीड़ित युवतियों को न्याय का आश्वासन दिलाया तभी से मामले ने तूल पकड़ लिया और भाजपा नेत्री सीमा चौहान और सदर विधायक राजकुमार यादव एक दूसरे के आमने सामने आ गए और एक दूसरे की तरफ से आरोप प्रत्यारोप का सिलसिला लगातार जारी है।