झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने जारी किया अपना संकल्प पत्र
झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने अपना संकल्प पत्र जारी किया है | मुख्यमंत्री रघुवर दास, केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद, प्रदेश चुनाव प्रभारी ओम प्रकाश माथुर समेत कई नेताओं ने संकल्प पत्र जारी किया | बीजेपी ने अपने संकल्प पत्र में आदिवासियों के लिए कई बड़े वादे किए |
बीजेपी ने वादा किया कि 2022 तक हम आदिवासियों के 70 नए मॉडल स्कूल की स्थापना करेंगे | साथ ही आदिवासियों के लिए व्यावसायिक और तकनीकी शिक्षा का एक केंद्र बनाया जाएगा | आदिम जनजातियों के लिए सामाजिक सुरक्षा योजनाएं चलाई जाएंगी |
इस दौरान बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मण गिलुवा ने कहा कि हमारा लक्ष्य ‘अबकी बार, 65 पार’ है | इसके लिए बीजेपी के कार्यकर्ता और समर्थक पूरे मनोयोग से काम कर रहे हैं | हमें विश्वास है कि 2019 में बीजेपी की और मजबूत सरकार बनेगी | वहीं, केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने कहा कि संकल्प पत्र के माध्यम से हम सब आने वाले साल में जनता के बीच इस संकल्प को दोहरा रहे हैं कि राज्य को समग्र दृष्टि के साथ आगे बढ़ाएं |
अर्जुन मुंडा ने कहा, बीजेपी के लिए सदा देश प्रथम और देश की जनता शासन में सबसे आगे, ऐसी भावना रही है | हमारी नीति है कि प्रत्येक नागरिक को समान अवसर मिल सके | भारतीय जनता पार्टी अंत्योदय के चिंतन को अपने संकल्पों के माध्यम से पूरा करेगी | उन्होंने कहा, हम विकासशील राष्ट्र हैं इसलिए हमारी यात्रा लगातार चलती रहेगी, जब तक कि हम विकसित नहीं बन जाते और इसमें राज्यों की बड़ी भूमिका है | इसी उद्देश्य के साथ झारखंड की जनता का यह संकल्प हमने तैयार किया है और जनता के साथ मिलकर जन अपेक्षाओं को पूरा करेंगे |
इसके बाद मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा, 2014 में बीजेपी सरकार ने जनता से जो भी वादा किया था, वो सब पूरा करने का प्रयास किया | यह संकल्प पत्र मात्र एक कागज का टुकड़ा नहीं है, बल्कि यह एक पवित्र ग्रंथ है | अत: इस संकल्प पत्र के एक-एक बिंदु को पूरा करने का काम बीजेपी सरकार ने किया है | उन्होंने कहा, बीजेपी सरकार का संकल्प था कि महिलाओं का सशक्तीकरण करना है | हमने कहा था कि मध्यान्ह भोजन योजना रेडी टू ईट को तैयार करने, पैकिंग करने और आंगनवाड़ी तक पहुंचाने का काम प्रदान करेंगे और हमने यह कर दिखाया और आज यह काम राज्य की सखी मंडल कर रही हैं |