मनीष सिसोदिया को झूठे मुदकमें में फंसा रही बीजेपी–अखिलेश यादव
उत्तर प्रदेश –सीबीआई ने की आबकारी नीति लागू करने में कथित भ्रष्टाचार को लेकर दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को करीब आठ घंटे की पूछताछ के बाद रविवार शाम गिरफ्तार कर लिया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।इस घटनाक्रम से बीजेपी नीत केंद्र सरकार और आप के बीच राजनीतिक खाई और गहरी हो सकती है।इस बीच समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव की प्रतिक्रिया आई है।
अखिलेश यादव ने कहा मनीष सिसोदिया की गिरफ़्तारी ने साबित कर दिया है कि भाजपा सरकार 2024 से पहले ही अपनी हार मान चुकी है, इसीलिए अलग-अलग प्रदेशों में विपक्षी राजनीतिक शक्तियों को झूठे मुक़दमों में फँसा रही है, लेकिन संघर्षशील लोग जेल जाने से नहीं डरते। सच को भला कब तक गिरफ़्तार रखा जा सकता है।
सपा ने कहा समाजवादी पार्टी दिल्ली के डिप्टी सीएम श्री मनीष सिसोदिया जी की गिरफ्तारी की कड़ी निंदा करती है।सरकारी संपत्तियों को बेचने महंगाई और बेरोजगारी जैसे मुद्दों को दबाने के लिए विपक्षी नेताओं को जबरन गिरफ्तार करवा रही भाजपा। लोकतंत्र को खत्म करना चाहती है दमनकारी भाजपा सरकार।