भाजपा ने विधानपरिषद चुनाव के लिए उम्मीदवारों को दिया सिंबल, सपा नेताओं के बेटो मिला टिकट
बीजेपी ने विधानपरिषद चुनाव के लिए उम्मीदवारों को दिया सिंबल
लखनऊ: यूपी विधान परिषद के 36 सीटों के लिए 9 अप्रैल को होने वाले चुनाव के लिए भाजपा से एमएलसी उम्मीदवार को चुनाव चिन्ह देगी. नामांकन के आखिरी दिन 21 मार्च को उम्मीदवार पर्चा दाखिल करेंगें. बता दें कि भाजपा ने अभी तक एमएलसी के 30 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया है. आज शेष बचे 6 एमएलसी प्रत्याशियों की सूची भी जारी होगी. भाजपा ने पहली सूची में सपा से बीजेपी में आए चार लोगों को एमएलसी उम्मीदवार बनाया है. सपा से आए सीपी चंद्र, रविशंकर सिंह, नरेंद्र भाटी व रमा निरंजन को टिकट दिया गया है. इसके अलावा सपा नेताओं के बेटों को भी भाजपा ने उम्मीदवार बनाया है.
बीजेपी ने विधानपरिषद के पूर्व सभापति व सपा नेता रमेश यादव के बेटे अशीष और सपा विधायक रमाकांत यादव के बेटे अरुणकान्त यादव को टिकट दिया है. इसके अलावा रायबरेली से लोकसभा चुनाव हारे दिनेश प्रताप, बसपा सरकार में कैबिनेट सचिव रहे शशांक शेखर की भाभी वंदना मुदित वर्मा को भी बीजेपी ने एमएलसी प्रत्याशी बनाया है. अंबेडकर नगर से बीजेपी सांसद रहे हरिओम पांडेय को भी टिकट दिया गया है. बीजेपी ने करीब 70 फीसदी सीटों पर अपने पुराने कार्यकर्ताओं टिकट दिया है, जबकि 30 फीसदी सीटों पर दूसरे दलों से आए नेताओं को प्रत्याशी बनाया है.
इन्हें भी मिला टिकट
भाजपा ने अपने 30 घोषित उम्मीवारों में से 12 ठाकुर, 9 पिछड़ों और ब्राह्मणों को टिकट दिया है. भाजपा ने अपने काडर के कार्यकर्ताओं को भी मौका दिया है. खीरी से प्रदेश महामंत्री अनूप गुप्ता, इटावा-फर्रुखाबाद से प्रांशुदत्त द्विवेदी, अलीगढ़ के जिलाध्यक्ष ऋषिपाल सिंह, प्रतापगढ़ नगरपालिका अध्यक्ष हरिप्रताप सिंह, बहराइच महिला मोर्चा अध्यक्ष डॉ प्रज्ञा त्रिपाठी, गोरखपुर यूनिवर्सिटी के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष डॉ रतनपाल सिंह को देवरिया, महोबा से बीजेपी जिलाध्यक्ष जितेंद्र सिंह सेंगर, पीलीभीत से नगरपालिका अध्यक्ष डॉ सुधीर गुप्ता, बीजेपी के प्रदेश उपाध्यक्ष सत्यपाल सैनी को मुरादाबाद-बिजनौर और प्रदेश महामंत्री विजय शिवहरे को आगरा-फिरोजाबाद से प्रत्याशी बनाया है.