अडानी बि जे पी का प्रेम चढ़ा परवाना , अब इस जमीन का सौदा करने की तैयारी में सरकार!
आमिर जी एक बड़े अर्थशास्त्री है उन्होंने बताया की किस प्रकार आम आदमी को आज की तारिक में क्रेडिट , लोन लेने में तकलीफों का सामना करना पड़ता है।
आमिर जी एक बड़े अर्थशास्त्री है उन्होंने बताया की किस प्रकार आम आदमी को आज की तारिक में क्रेडिट , लोन लेने में तकलीफों का सामना करना पड़ता है। आम आदमी लोन लेने अगर बैंक जाए तो किस प्रकार दस्तावेजों की कमी बता कर लोन देने से इंकार करदिया जाता है। एवम दस्तावीज होने के बाद किस तरह लोन से ज्यादा ज्यादा रकम या फिर उपलब्धि से ज्यादा संपार्श्विक की मांग की जाती है। आम आदमी आखिर में हार कर यहसब चीजों का प्रबंध करले उसके बाद बैंक द्वारा लोन इंकार कर दिया जाता है यह कह कर कि ” सरकार पर सारा लोन चला गया है।” उन्होंने ये भी बताया की किस प्रकार बड़े व्यापारी जो भाग चुके है लोन लेकर किस तरह उन्हे बड़े अभिनेता की जान पहचान से लोन की प्राप्ति हुई, जब की कई आम आदमी को क्रेडिट तक नही मिल पारा।