सत्ता हथियाने के लिए बीजेपी हॉर्स ट्रेडिंग करती है, यह सबके सामने आ गया है- मुख्यमंत्री गहलोत
जयपुर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने गुजरात में कांग्रेस से भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए पूर्व विधायक सोमा भाई पटेल का एक स्ट्रिंग वीडियो सामने के बाद कहा है कि हम हमेशा कहते आए हैं कि सत्ता हथियाने के लिए बीजेपी हॉर्स ट्रेडिंग करती है और यह सबके सामने आ गया है कि किस प्रकार विधायकों की खरीद-फरोख्त की जाती है। भाजपा ने इसे चलन बना लिया है।
विधायक और सांसदों की हॉर्स ट्रेडिंग को लेकर सोमाभाई पटेल के स्टिंग ऑपरेशन का वीडियो सामने आने के बाद मंगलवार को मुख्यमंत्री गहलोत ने ट्वीट करते हुए कहा कि भाजपा का असली चेहरा जनता के सामने आ चुका है और अब इसकी उल्टी गिनती शुरू हो गई है उन्होंने कहा कि लोकतंत्र को बचाए रखने के जनता समय पर इन्हें सबक जरूर सिखाएगी
इन्होंने लोकतांत्रिक मर्यादाओं के विपरीत गोवा, मणिपुर, अरुणाचल प्रदेश, कर्नाटक, मध्यप्रदेश सहित कई राज्यों में हॉर्स ट्रेडिंग की और पिछले दिनों राजस्थान में भी पुरजोर प्रयास किया लेकिन हमारे विधायकों ने इनके मंसूबों को सफल नहीं होने दिया।